पटना/नई दिल्ली। बिहार में इन दिनों राजनीतिक उठापटक जारी है। एक ओर जहां नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़ चुके हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अब संभावित नए मंत्रिमंडल की चर्चा भी तेज हो गई है। महागठबंधन से अलग होने के नीतीश कुमार के फैसले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री रहेंगे। सरकार तो आरएसएस और प्रधानमंत्री मोदी की चलेगी।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा को सरकार सौंप दी। हम लोग इसी को रोकना चाह रहे थे। उन्होंने कहा कि जब सीमांचल की जनता ने एआईएमआईएम के पांच विधायकों को जिताया था तो स्पीकर के चुनाव के समय हमने महाठबंधन का समर्थन किया था। लेकिन तेजस्वी यादव को लगता है कि बिहार की जनता एक ओर और उनके परिवार से कोई सीएम बन जाए। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार को लगता है कि मैं जब तक जिंदा रहूं सीएम बना रहूं। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को लगता है कि हर चीज हमको मिल जाए, चाहे किसी भी तरीके से हो।
खबरों के मुताबिक, कुल 9 लोग शपथ लेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि इसमें जदयू के तीन और बीजेपी के तीन मंत्री होंगे। वहीं एक निर्दलीय तथा एक जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मंत्री शपथ ले सकते हैं। संभावित नेताओं की सूची निम्नलिखित है-
नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री)
सम्राट चौधरी (बीजेपी)
विजय सिन्हा (बीजेपी)
डॉ प्रेम कुमार (बीजेपी)
विजय कुमार चौधरी (जदयू)
विजेन्द्र प्रसाद यादव (जदयू)
श्रवण कुमार (जदयू)
संतोष कुमार सुमन (हम)
सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय)
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…