नई दिल्ली, दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच छिड़ी तनातनी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. अब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वन महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि इस कार्यक्रम का राजनीतिकरण कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने असोला वन्यजीव अभयारण्य के कार्यक्रम को हाईजैक करने की कोशिश की है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात को कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाले बैनर लगाए हैं.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने ऐसा प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर किया. राय ने कहा, ‘बीती रात दिल्ली पुलिस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया और जबरन पीएम मोदी की तस्वीरों वाले बैनर लगाए, इतना ही नहीं पुलिस ने आप सरकार के बैनर भी फाड़ दिए.’ इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों को भी पीएम की तस्वीरों वाले बैनरों को नहीं छूने की चेतावनी दी. गोपाल राय का कहना है कि वन महोत्सव कार्यक्रम का राजनीतिकरण कर दिया गया है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आगे कहा, ‘पुलिस को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर नहीं लगाने चाहिए.’ उन्होंने कहा कि केजरीवाल को वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन अब उन्होंने इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया है. मंत्री ने कहा, ‘केजरीवाल सरकार के कार्यक्रम को पीएम मोदी के राजनीतिक कार्यक्रम में बदल दिया गया है, दिल्ली के मुख्यमंत्री और मैंने अब कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का निर्णय किया है.’
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…