Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • AAP on Supporting Congress PM Candidate: अरविंद केजरीवाल के सामने मुस्लिमों से बोले अमानतुल्लाह खान- कांग्रेस के पीएम को सपोर्ट करेगी आप

AAP on Supporting Congress PM Candidate: अरविंद केजरीवाल के सामने मुस्लिमों से बोले अमानतुल्लाह खान- कांग्रेस के पीएम को सपोर्ट करेगी आप

AAP on Supporting Congress PM Candidate: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को भी समर्थन दे सकती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा को कांग्रेस नहीं आम आदमी पार्टी ही हरा सकती है.

Advertisement
AAP Support Congress
  • January 24, 2019 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि लोकसभा 2019 चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस को समर्थन दे सकती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी भी दल के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को अपना समर्थन दे सकती है, चाहे वह कांग्रेस का ही क्यों न हो. दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अमानतुल्लाह खान दिल्ली में आयोजित ऐवान-ए-गालिब सभागार में पहुंचे थे. वहां उन्होंने मुस्लिम धार्मिक शिक्षकों को संबोधित किया.

इस दौरान अमानतुल्लाह खान ने कहा, लोग कह रहे हैं कि वे कांग्रेस के लिए वोट करेंगे क्योंकि अगला प्रधानमंत्री उस पार्टी से होगा. अगर ऐसा हुआ तो हम भी कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं, लेकिन दिल्ली में केवल आप ही भाजपा को हरा सकती है, कांग्रेस नहीं. साथ ही उन्होंने कहा, अपने वोट खराब न करें. कांग्रेस को अगर वोट दिया तो वह बेकार चला जाएगा. अगर भाजपा को हराना चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी को वोट करें.’ अमानतुल्लाह खान ने कहा कि, ‘अभी बाहर मुझसे कोई कह रहा था की लोग कह रहे हैं कांग्रेस को वोट इसलिए देंगे क्योंकि प्रधानमंत्री उनका बनेगा, हम ये कह रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री उनका ही बना तो हम भी उसे सपोर्ट कर देंगे.’

…तो दे देते सातों लोकसभा सीट: इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘अगर मुझे लगता कि कांग्रेस जीत सकती है तो आप उसे दिल्ली की सातों लोकसभा सीट दे देती. लेकिन कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.’ इस दौरान सीएम ने गणित भी समझाया. उन्होंने कहा, अगर वोटरों का बंटवारा होगा तो देश को बहुत नुकसान होगा. उन्होंने कहा, साल 2014 में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों लोकसभा जीतकर 46 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. वहीं आम आदमी पार्टी को 33 प्रतिशत और कांग्रेस को 15 प्रतिशत वोट मिले थे. कहा जा रहा है कि बीजेपी को 10 प्रतिशत वोटों का नुकसान होगा. अगर ये वोट कांग्रेस को जाते हैं तो बीजेपी जीत जाएगी. लेकिन अगर आम आदमी पार्टी को ये वोट मिलेंगे तो वह सभी सातों सीट जीत जाएगी.

Piyush Goyal Finance Minister Charge: बजट से पहले पीयूष गोयल को दोबारा वित्त मंत्रालय का प्रभार, अरूण जेटली अमेरिका में करा रहे हैं इलाज

Bhagwant Mann Drinking: AAP सांसद भगवंत मान का ऐलान, कहा- मां कसम नहीं पियूंगा अब शराब

Tags

Advertisement