Arvind Kejriwal L-G Anil Baijal Meeting: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की. जिसमें दोनों ने ही दिल्ली के विकास के लिए एक साथ काम करने की बात कही है. बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आप सरकार और LG के बीच यह पहली बैठक थी.
नई दिल्ली. दिल्ली के पॉवर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच बैठक में दिल्ली के विकास के लिए एक साथ काम करने पर सहमति बनी है. इस बैठक में दिल्ली की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी शामिल थे. बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर धन्यवाद देते हुए कहा है कि हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए. संविधान और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करना चाहिए.
बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि एलजी इस बात पर सहमत हो गए हैं कि दिल्ली सरकार की फाइलों को उनके पास भेजने की जरूरत नहीं है, केवल सरकार के फैसले के बारे में उन्हें बता दिया जाए. केजरीवाल ने कहा कि यह फैसला लंबित पड़ी फाइलों आगे बढ़ाने में मदद करेगा. इसके साथ-साथ केजरीवाल ने कहा कि अगर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं किया गया तो देश में अराजकता फैल जाएगी.
The LG has agreed that files of Delhi Govt need not be sent to him, only the decisions will be made known to him. This will help clear a number of files which had been pending: Delhi CM Arvind Kejriwal after meeting LG Anil Baijal pic.twitter.com/Mj2SpHwL2R
— ANI (@ANI) July 6, 2018
केजरीवाल के ट्वीट के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को दिल्ली के सुशासन और समग्र विकास के हित में उनके निरंतर समर्थन और सहयोग का आश्वासन देता हूं. बता दें कि दिल्ली की पॉवर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आक्रमक रूख में नजर आए थे. गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्होंने LG से मिलने के लिए समय मांगा था.
If government doesn’t follow orders of the Supreme Court there will be anarchy in the country: Delhi CM Arvind Kejriwal after meeting LG Anil Baijal pic.twitter.com/zSzKkpHLaU
— ANI (@ANI) July 6, 2018
दो दिन पहले आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर एक बार फिर आप और नौकरीशाहों के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिली थी. बुधवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा कि सभी को सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानने पड़ेगा इससे पहले मनीष सिसोदिया ने सर्विसेस विभाग को दोबारा आदेश मानने को कहा था कि तबादला-तैनाती एलजी या मुख्य सचिव की जगह सीएम और डिप्टी सीएम के अधिकृत हैं उसे लागू करना होगा अन्यथा कोर्ट की मानहानी का केस झेलना होगा. मनीष सिसोदिया ने आदेश को मानने के बाद रिपोर्ट जमा करवाने को भी कहा था. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल भी कह चुके हैं कि जो अधिकारी दिल्ली सरकार के आदेश नहीं मानेंगे तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे की बात कही थी.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद और एलजी हाउस में धरना देने के बाद आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच ये पहली मुलाकात हुई है. गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्र लिखकर उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करवाएं. बता दें सुप्रीम कोर्ट ने बीते बुधवार कहा था कि एलजी और आप सरकार को मिलकर काम करना चाहिए. केजरीवाल सरकार को दिल्ली की जनता ने चुना है तो वह कुछ सब्जेट जैसे जमीन, पुलिस और कानून व्यवस्था के अलावा बाकी विभागों पर फैसला लेने का अधिकार रखते हैं.
Met Hon'ble CM @ArvindKejriwal & Hon'ble Dy. CM @msisodia . Assured them of my continued support & cooperation in the interest of good governance & overall development of Delhi as per the letter and spirit of Constitution. pic.twitter.com/veBl8rJZCU
— LG Delhi (@LtGovDelhi) July 6, 2018
Thank you sir. All of us should work together for the development of Delhi. Constitution is supreme. Orders of SC become the law of the land. They must be respected. https://t.co/9djVvG4VxV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 6, 2018