सिंगापुर नहीं जा पाएंगे केजरीवाल, LG ने मंजूरी देने से किया इनकार; बताई ये वजह

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंगापुर नहीं जा पाएंगे, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें के लिए मंजूरी देने से मना कर दिया है 1 अगस्त को एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अरविंद केजरीवाल सिंगापुर जाना चाहते थे और जरूरी प्रक्रिया के तहत दिल्ली सरकार ने एलजी से इसकी मंजूरी मांगी थी, […]

Advertisement
सिंगापुर नहीं जा पाएंगे केजरीवाल, LG ने मंजूरी देने से किया इनकार; बताई ये वजह

Aanchal Pandey

  • July 21, 2022 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंगापुर नहीं जा पाएंगे, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें के लिए मंजूरी देने से मना कर दिया है 1 अगस्त को एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अरविंद केजरीवाल सिंगापुर जाना चाहते थे और जरूरी प्रक्रिया के तहत दिल्ली सरकार ने एलजी से इसकी मंजूरी मांगी थी, लेकिन काफी दिनों से यह फाइल लंबित थी और अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केजरीवाल को सिंगापूर जाने से मना कर दिया है.

ये है मना करने की वजह

एलजी ऑफिस की ओर से फाइल खारिज करने को लेकर कहा गया है सिंगापुर का सम्मेलन मेयर्स का है और उसमें मुख्यमंत्री के जाने का कोई औचित्य नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस संबंध में पत्र लिखा था. वहीं, आम आदमी पार्टी भी लगातार यात्रा की मंजूरी की मांग कर रही थी, पार्टी की दलील थी कि केजरीवाल वहां दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर हुए कार्यों के बारे में बताएंगे, जिससे देश का मान-सम्मान बढ़ेगा.

विदेश मंत्रालय से आवेदन करेंगे- सिसोदिया

एलजी की ओर से फाइल रिजेक्ट किए जाने पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह उपराज्यपाल द्वारा बताए गए कारणों से सहमत नहीं हैं. मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत निमंत्रण मिला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीधे विदेश मंत्रालय को सिंगापुर जाने के लिए आवेदन करेंगे, उन्होंने ये भी कहा कि यह गलत परंपरा की शुरुआत है.

बता दें आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं और आज उन्होंने यहाँ पार्टी की ओर से पहला वादा भी कर दिया है. केजरीवाल ने यहाँ लोगों को दिल्ली और पंजाब की तरह मुफ्त बिजली देने का वादा किया है.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement