केजरीवाल का दावा- केंद्र का ऑपरेशन लोटस फेल, सरकार गिराने के लिए छापेमारी करवाई

नई दिल्ली, दिल्ली में शराब घोटाले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच की तल्खी भी उतनी ही ज्यादा बढ़ती जा रही है. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा कर दिया है कि राजधानी में भाजपा का ऑपरेशन लोटस बुरी तरह विफल हुआ है. केजरीवाल ने […]

Advertisement
केजरीवाल का दावा- केंद्र का ऑपरेशन लोटस फेल, सरकार गिराने के लिए छापेमारी करवाई

Aanchal Pandey

  • August 22, 2022 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली में शराब घोटाले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच की तल्खी भी उतनी ही ज्यादा बढ़ती जा रही है. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा कर दिया है कि राजधानी में भाजपा का ऑपरेशन लोटस बुरी तरह विफल हुआ है. केजरीवाल ने साफ कहा है कि दिल्ली में उनकी सरकार को गिराने की साजिश की गई थी और इसलिए छापेमारी भी की गई.

सरकार गिराने के लिए रेड पड़ी

इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल. इसका मतलब CBI-ED रेड का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये रेड सिर्फ और सिर्फ दिल्ली में “आप” की सरकार गिराने के लिए की गयीं? जैसे इन्होंने दूसरे राज्यों में किया है. अब सीएम का ये बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर एक बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें भाजपा की तरफ से सीएम पद ऑफर हुआ. सिसोदिया ने कहा कि उन्हें यहां तक कहा गया कि अगर पार्टी को तोड़ दिया गया तो उन पर लगे सभी आरोप वापस ले लिए जाएंगे.

BJP ने दिया सीएम बनाने का ऑफर

सिसोदिया से जब उनके दावे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मेरे लिए भी ये बहुत शॉकिंग था, भाजपा द्वारा भेजे गए मैसेज के दो पार्ट थे कि, एक में तो कहा गया था कि आपके खिलाफ जितने ईडी, सीबीआई के केस चल रहे हैं, इन्हें खत्म कर दिया जाएगा. दूसरा ये था कि आम आदमी पार्टी तोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाइए, तो हम आपको मुख्यमंत्री बना देंगे क्योंकि हमारे पास कोई सीएम कैंडिडेट नहीं है. इसपर मैंने कहा कि ये जितने केस चल रहे हैं, इनकी सच्चाई तो मैं जानता हूँ, क्योंकि मैं ईमानदार आदमी हूं. मैं केजरीवाल की टीम में इसलिए हूं कि कट्टर ईमानदार हूँ, मुझे पता है इन फर्जी केसों में कोई दम नहीं है, आप इनसे धमकी तो नहीं दे सकते है.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement