नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में रहने वाले किराएदारों के लिए बिजली के प्रीपेड मीटर की घोषणा की है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सस्ती बिजली का किराएदारों को ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा था क्योंकि एक मीटर से पूरे मकान से बिजली मिलती है जिसका लाभ कई बार मकान मालिक ज्यादा बिल वसूल कर उठा लेते हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले किराएदारों को बिजली मीटर लगाने के लिए मकान मालिक से एनओसी लेना पड़ता था लेकिन अब ‘मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना’ के तहत वे प्रीपेड मीटर की होम डिलीवरी करवा सकते हैं. आप सरकार की इस योजना से किराएदार भी सरकारी सब्सिडी का फायदा उठा सकेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार तीन नंबर जारी कर रही है जिससे प्रीपेड मीटर आपके घर पहुंच जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किराएदारों को योजना का लाभ उठाने के लिए रेंट एग्रीमेंट, किराए की रसीद या मकान का एड्रेस प्रूफ देना होगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में लोगों को बिना किसी कटौती के 24 घंटे बिजली मिल रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि योजना के तहत किराएदारों के घर पर स्टीकर भी लगाए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किराएदार को 3 हजार रुपए बतौर सिक्योरिटी मनी देनी होगी जो मीटर लौटाने पर वापस दे दी जाएगी.
जंतर मंतर पर किया था केजरीवाल ने लोगों से वादा
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुछ समय पहले दिल्ली के किराएदारों को अगले 3 महीने में बिजली पर सब्सिडी का फायदा देने का वादा किया था. जंतर मंतर पर किराएदारों की मांगों को लेकर चल रहे कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली सरकार किराएदारों को सस्ती से सस्ती बिजली देने की योजना पर काम कर रही है.
दुसरे दिन की शुरुआत एलेक्स कैरी के विकेट गिरा कर हुई. भारतीय गेंदबाजों ने बचे…
यूपी उप चुनाव के नतीजों से भाजपा काफी उत्साहित है. इसके बाद सीएम योगी ने…
स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद अणुशक्ति नगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. एनसीपी…
देर रात मंजीत नाम का युवक पिस्टल लेकर लड़की के घर पहुंचा और लड़की के…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के एक भंडारे में…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन…