Arvind Kejriwal Meenakshi Lekhi Took Oath As NDMC Member: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुनर्गठित नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्यों को दिलाई शपथ, सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी NDMC मेंबर नियुक्त

Arvind Kejriwal Meenakshi Lekhi Took Oath As NDMC Member: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गुरुवार 19 सितंबर को पुनर्गठित नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के सदस्यों को भारत के संविधान के तहत सत्य और निष्ठा की शपथ दिलाई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, दिल्ली कैंट बोर्ड के विधायक सुरेन्द्र सिंह, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव समेत अन्य गणमान्यों को भी पुनर्गठित नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई.

Advertisement
Arvind Kejriwal Meenakshi Lekhi Took Oath As NDMC Member: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुनर्गठित नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्यों को दिलाई शपथ, सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी NDMC मेंबर नियुक्त

Aanchal Pandey

  • September 19, 2019 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Arvind Kejriwal Meenakshi Lekhi Took Oath As NDMC Member: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गुरुवार 19 सितंबर को पुनर्गठित नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के सदस्यों को भारत के संविधान के तहत सत्य और निष्ठा की शपथ दिलाई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, दिल्ली कैंट बोर्ड के विधायक सुरेन्द्र सिंह, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव गोविंद मोहन, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव नंदिता गुप्ता, दिल्ली की शहरी विकास सचिव मनीषा सक्सेना और विकास आनंद, आईएएस ने भी पुनर्गठित नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया.

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद एनडीएमसी का पुनर्गठन भारत सरकार के गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार एनडीएमसी अधिनियम-1994 की धारा- 4 के तहत किया गया है. एनडीएमसी परिषद की अवधि 5 साल की होती है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया. साथ ही दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने भी नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सत्ता पर जहां आम आदमी पार्टी सरकार काबिज है. वहीं एनडीएमसी पर बीते कई वर्षों से बीजेपी का कब्जा है, यानी बीजेपी लगातार एनडीएमसी चुनाव जीतती आ रही है. अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव है, जिसके लिए सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप, मनोज तिवारी की अगुवाई में बीजेपी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है. जनता को लुभाने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार लगातार लोकलुभावन घोषणाएं कर रहे हैं.

Yogi Adityanath Government Completes 30 Months In UP: यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पूरे किए ढाई साल, सीएम बोले- ढाई साल में एक भी दंगा नहीं, प्रदेश छोड़कर भागे अपराधी

Mamata Banerjee Met Amit Shah In Delhi: पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, असम NRC में 19 लाख लोगों के नाम ना होने और सीमा सुरक्षा समेत कई मसलों पर चर्चा

Tags

Advertisement