Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • न्यूयॉर्क टाइम्स में खबर छपने पर भाजपा का वार, कहा- खबर नहीं विज्ञापन

न्यूयॉर्क टाइम्स में खबर छपने पर भाजपा का वार, कहा- खबर नहीं विज्ञापन

नई दिल्ली, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के साथ ही भाजपा भी उन्हें घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है, अब भाजपा ने इशारों-इशारों में आरोप लगाया है कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में दिल्ली के स्कूलों को लेकर जो छापा गया है, वह पैसे देकर छापा गया है. भाजपा […]

Advertisement
AAP School advertisement in new york times
  • August 19, 2022 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के साथ ही भाजपा भी उन्हें घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है, अब भाजपा ने इशारों-इशारों में आरोप लगाया है कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में दिल्ली के स्कूलों को लेकर जो छापा गया है, वह पैसे देकर छापा गया है.

भाजपा ने पेश किए तथ्य

दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर पर कहा, ‘न्यूयॉर्क टाइम्स और खलीज टाइम्स ने वर्ड-टू-वर्ड एक जैसा आर्टिकल छापा, दोनों में 6 तस्वीरें लगी हैं, तस्वीरें भी एक जैसी हैं. अगर दो-तीन अखबारों में शब्दशः एक जैसा कुछ छपे तो क्या वह खबर होती है? उसे तो विज्ञापन कहते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘केजरीवाल ने सुबह कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स में ऐसे ही फोटो नहीं छप जाती, बहुत मुश्किल होती है, अब उन्हें तो मालूम ही होगा कि कितना पैसा दिया, रिपोर्टर को कैसे सेट किया. मैंने कभी नहीं देखा कि दो अलग-अलग अखबारों में एक जैसी स्टोरी छप जाए, ऐसा तो विज्ञापन के साथ होता है.’

मनोज तिवारी ने भी लगाए आरोप

भाजपा संसद प्रवेश वर्मा के अलावा दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने दोनों अखबारों की स्टोरी ट्वीट करते हुए बड़े आरोप लगाए हैं.उन्होंने लिखा, ‘लो जी यहाँ भी ये पकड़े गये, न्यूयार्क टाइम्स और ख़लीज़ टाइम्स में same word to word… एक ही लेखक भी…. बेशर्म AAP दिल्ली की जनता का पैसा बर्बाद कर रही है, अपने विज्ञापन छपवाने में.’

गौरतलब है, कुछ ही घंटों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक कॉपी दिखाते हुए कहा कि वह देश को खुशखबरी देने आए हैं. उन्होंने कहा कि इसमें मनीष सिसोदिया की तस्वीर के साथ दिल्ली के शिक्षा मॉडल की सराहना भी की गई है.

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Advertisement