वडोदरा। गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है, और आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव की तैयारियों में ज़ोरों- शोरों से लगी हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं, इसी कड़ी में मंगलवार को भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात पहुंचे […]
वडोदरा। गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है, और आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव की तैयारियों में ज़ोरों- शोरों से लगी हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं, इसी कड़ी में मंगलवार को भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात पहुंचे हैं, लेकिन जब वो वडोदरा एयरपोर्ट पर पहुंचे तो यहाँ उन्हें अलग ही नज़ारा देखने को मिला. केजरीवाल के वडोदरा एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए.
वडोदरा एयरपोर्ट पर आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पहुंचे तो मोदी-मोदी के नारे लगने लगे, इसपर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल-केजरीवाल के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद अरविन्द केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुजरात में सरकार बदलना बहुत ज़रूरी है, भाजपा यहाँ सालों से भ्रष्टाचार कर रही है. आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है, ऐसे में गुजरात में आम आदमी पार्टी को सत्ता में आना चाहिए. इसी के साथ केजरीवाल ने ये भी कहा कि गुजरात में AAP की सरकार बनी तो पुरानी पेशन स्कीम को फिर से लागू किया जाएगा.
गौरतलब है, इससे पहले जब अरविंद केजरीवाल गुजरात आए थे तो ऑटो चालक के घर खाने को लेकर हंगामा हो गया था, दरअसल सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें ऑटो से जाने से रोका गया था, लेकिन केजरीवाल ने इसपर आपत्ति जताई थी और कहा था कि किसी ने उन्हें खाने पर इतने प्यार से आमंत्रित किया है लेकिन भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, जिसके बाद हंगामा मच गया था. हालांकि, बाद में उन्हें ऑटो में जाने की इजाज़त दे दी गई थी.
Mohali MMS leak: प्रशासन का भांडाफोड़! आरोपी ने दूसरी लड़कियों का MMS बनाने की बात कबूली
राजस्थान में बीजेपी महिला कार्यकर्ता का सिर धड़ से अलग करने की धमकी