Arvind Kejriwal in Gujarat अहमदाबाद, गुजरात के अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने (Arvind Kejriwal in Gujarat) एक भव्य रोड शो किया. इस रोड शो में केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल रहे. रोड शो से पहले केजरीवाल ने कहा कि वो गुजरात में भाजपा या […]
अहमदाबाद, गुजरात के अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने (Arvind Kejriwal in Gujarat) एक भव्य रोड शो किया. इस रोड शो में केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल रहे. रोड शो से पहले केजरीवाल ने कहा कि वो गुजरात में भाजपा या किसी और दल को हराने नहीं आए हैं, बल्कि वो गुजरातियों का दिल जीतने आये हैं.
अहमदाबाद में केजरीवाल के इस रोड शो में ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ गाने की गूंज लगातार सुनाई देती रही, इसी दौरान केजरीवाल के समर्थक नारेबाजी करते रहे, वहीं, रोड शो के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों का तिरंगा लेकर आने पर ख़ुशी जाहिर की है. ‘
रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि, “मुझे पता चला है कि हर तीन महीने में यहां पेपर लीक की घटना होती रहती है, इस लीक की घटना को हमें अब रोकना होगा. भाजपा राज्य में शिक्षा को बेच रही है, ऐसे में, देश आगे कैसे बढ़ेगा?”. केजरीवाल ने आगे कहा कि कमल के फूल कीचड़ में उगते हैं और कीचड़ को झाडू से ही साफ़ किया जा सकता है.” वहीं, रोड शो के दौरान मान ने कहा कि अहंकार का कीचड़ आम आदमी पार्टी को ही साफ करना होगा. कांग्रेस और भाजपा में अच्छे दिन गुजर जाते हैं लेकिन कोई आम आदमी भाजपा या कांग्रेस का पार्टी नेता या मंत्री नहीं बन पाता है, ये सिर्फ आम आदमी पार्टी में ही संभव है.
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान आगे कहा कि यहां मौजूद सभी लोगों के मन में राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना है. हमें देशभक्ति करनी आती है, और ये सिर्फ ऊपर वाले का करिश्मा है, भगवान कुछ करवाना चाहता है.