Arvind Kejriwal को ऑटो में बैठने से गुजरात पुलिस ने रोका तो हो गया हंगामा!

अहमदाबाद. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय गुजरात दौरे पर हैं. विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी हैं, आज केजरीवाल ने दिन में ऑटो चालकों ने संवाद किया था. इस दौरान एक ऑटो चालक ने उन्हें अपने घर पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया था, जिसे स्वीकार […]

Advertisement
Arvind Kejriwal को ऑटो में बैठने से गुजरात पुलिस ने रोका तो हो गया हंगामा!

Aanchal Pandey

  • September 12, 2022 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय गुजरात दौरे पर हैं. विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी हैं, आज केजरीवाल ने दिन में ऑटो चालकों ने संवाद किया था. इस दौरान एक ऑटो चालक ने उन्हें अपने घर पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया था, जिसे स्वीकार करते हुए केजरीवाल ने रात आठ बजे का समय फिक्स किया था. लेकिन गुजरात पुलिस ने दिल्ली के सीएम को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऑटो में बैठकर ऑटो चालक के घर जाने से रोक दिया, फिर क्या था हंगामा शुरू हो गया.

भाजपा डरी हुई है

पुलिस द्वारा रोके जाने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जनता के नेता को जनता के बीच जाने से रोक रहे हैं, भाजपा वाले डरे हुए हैं, अरविंद केजरीवाल के जनता के बीच जाने से बीजेपी अपने वोट कट जाने से डर रही है.

बता दें कि सोमवार को गुजरात में चालकों से संवाद के दौरान ऑटो ड्राइवर विक्रम ललतानी ने केजरीवाल से कहा था कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. मैंने सोशल मीडिया पर आपका एक वीडियो देखा था, जिसमें आप पंजाब में एक ऑटो चालक के घर खाना खाने गए थे, क्या आप मेरे घर भी रात के खाने के लिए आएंगे? इस पर केजरीवाल ने हामी भरी और कहा कि पंजाब में ऑटो वाले मुझसे प्यार करते हैं और यहां भी मुझस प्यार करते हैं, आप आठ बजे मेरे होटल आइए हम आपके साथ आपके घर ऑटो से चलेंगे और खाना खाएंगे. इस दौरान लालतानी ने खुशी से सिर हिलाया था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते गुजरात पुलिस ने दिल्ली के सीएम को ऑटो में बैठ कर जाने की इजाजत नहीं दी है, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री का कहना है कि उन्होंने पहले ही गुजरात पुलिस को अपने कार्यक्रम के बारे में बता दिया था, इसके बाद भी अब मुझे रोका जा रहा है.

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा वाले केजरीवाल की लोकप्रियता से डर गए हैं, इसलिए ऐसा सब कर रहे हैं.

 

Gyanvapi Case: जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में दिया फैसला, ज्ञानवापी श्रंगार गौरी केस को बताया सुनने लायक

सोनाली फोगाट हत्या की सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे प्रमोद सावंत

Advertisement