Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जेल के ताले टूटेंगे.. सिसोदिया को गिरफ्तार बताकर गुजरात में गरजे केजरीवाल

जेल के ताले टूटेंगे.. सिसोदिया को गिरफ्तार बताकर गुजरात में गरजे केजरीवाल

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में सोमवार को शराब घोटाले पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है, दरअसल, यहाँ शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ‘गिरफ्तार’ बता दिया. वहीं, गुजरात के ऊंझा में एक जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार […]

Advertisement
जेल के ताले टूटेंगे.. सिसोदिया को गिरफ्तार बताकर गुजरात में गरजे केजरीवाल
  • October 17, 2022 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में सोमवार को शराब घोटाले पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है, दरअसल, यहाँ शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ‘गिरफ्तार’ बता दिया. वहीं, गुजरात के ऊंझा में एक जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर मनीष सिसोदिया की तारीफ करते हुए कहा कि गुजरात में उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने की कोशिश की जा रही है.

केजरीवाल ने क्या कहा ?

इस संबंध में गुजरात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मनीष सिसोदिया हमारे शिक्षा मंत्री हैं, उन्होंने सारे स्कूल बनवाएं हैं, शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. कुछ दिन पहले ही वह गुजरात आए थे उन्होंने कहा कि गुजरात में हमारी सरकार बनी तो यहां भी गांव-गांव स्कूल बनवाए जाएंगे. अभी उन्हें गुजरात आना था, लेकिन आज इन लोगों ने मनीष सिसोदिया को गलत केस में गिरफ्तार कर लिया, ये लोग नहीं चाहते कि सिसोदिया गुजरात में प्रचार करें, 8 दिसंबर तक वो सिसोदिया को जेल में रखेंगे लेकिन जैसे ही गुजरात में सरकार बनेगी, जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे.”

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में “जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे”, ये नारा तीन बार दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा- ”मैं मनीष जी से कहना चाहता हूं कि कि आप चिंता मत कीजिए, आपके ना आने से चुनाव प्रचार नहीं होने वाला है. यह सारी जनता प्रचार कर रही है, घर-घर जाकर प्रचार कर रही है, यहाँ हम आपके बच्चों के लिए गांव-गांव में स्कूल बनाएंगे.” अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि गुजरात में बहुत भ्रष्टाचार है और अगर यहाँ आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वो गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे.

 

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, थरूर ने दिया बड़ा बयान

Vaishali Takkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट में लिखी ये बात, राहुल को ठहराया जिम्मेदार

Advertisement