नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के लिए रविवार को मतदान होना है. दिल्ली की सभी सात सीटों पर भी रविवार 12 मई को वोटिंग होगी. इससे एक दिन पहले दिल्ली का राजनीतिक माहौल गरमा गया है. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 6 करोड़ रुपये में आम आदमी पार्टी का टिकट बेचने का आरोप लगाया है. इसके बाद बीजेपी ने भी आरोप लगाया है कि बलबीर जाखड़ ने ने आम आदमी पार्टी का टिकट पाने के लिए अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ रुपये दिए हैं. हालांकि आप प्रत्याशी बलबीर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने अपने बेटे से अपनी उम्मीदवारी को लेकर कभी चर्चा नहीं की. वह अपनी मां के साथ अलग जगह रहता है.
बलबीर जाखड़ ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनके बेटे उदय जाखड़ ने जो आरोप लगाए हैं वो सरासर गलत हैं. उन्होंने अपने बेटे से कभी भी अपनी उम्मीदवारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. आप नेता बलबीर ने कहा कि उनका अपनी पत्नी से 2009 में तलाक हो गया था, जिसके बाद उनके बेटे उदय की कस्टडी मां के पास चली गई थी. उदय जन्म से ही अपनी मां के परिवार के साथ रह रहा है.
आपको बता दें कि बलबीर जाखड़ के बेटे उदय ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता ने लोकसभा टिकट के लिए आप मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ रुपये दिए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो गया. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.
गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर रविवार को मतदान होना है. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने बलबीर सिंह को टिकट दिया है. उनके सामने बीजेपी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से महाबल मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान से एक दिन पहले विवाद हो जाने से दिल्ली का राजनीतिक माहौल गरमा गया है, आप और बीजेपी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…