नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को मोती नगर इलाके में रोड शो के दौरान एक शख्स द्वारा हमला करने और थप्पड़ मारने की घटना के बाद सियासी बवाल मच गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल को थप्पड़ मारने की घटना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है.
आप नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार शाम ट्वीट किया- क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? 5 साल सारी ताकत लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो! ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है.
वहीं आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने की घटना को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है, लेकिन अरविंद केजरीवाल का जीवन सबसे असुरक्षित है. बार-बार हमला और फिर पुलिस का रोना, क्या साजिश है इसके पीछे? हिम्मत है तो सामने आकर वार करो दूसरों को हथियार बनाकर नहीं.
आप नेता संजय सिंह ने ये भी कहा कि दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बार-बार चूक. क्या मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल पर किसी बड़े हमले का इंतजार कर रही है? या फिर कोई बड़ी साज़िश है?
आम आदमी पार्टी नेता और पूवी दिल्ली की आप कैंडिडेट आतिशी मार्लेना ने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को हराने के लिए इस स्तर तक गिर सकती है. यही साल 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी हुआ था लेकिन दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को भारी मतों से जिताया था. अब अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की घटना के बाद बीजेपी ने साफ कर दिया है कि आप दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी से डरी हुई है.
आपको बता दें कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. खुद सीएम केजरीवाल ने पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है. इसी क्रम में वे शनिवार को दिल्ली के मोती नगर इलाके में रोड शो करने पहुंचे.
रोड शो के दौरान एक आदमी सीएम केजरीवाल की गाड़ी पर चढ़ गया और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद वहां मौजूद केजरीवाल समर्थकों ने थप्पड़ मारने वाले शख्स को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक आदमी का नाम सुरेश है और वह दिल्ली के कैलाश पार्क इलाके में स्पेयर पार्ट्स का काम करता है.
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…