नई दिल्ली, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से राजधानी में सियासत गरमाई हुई है. ऐसे में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जैन की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए कहा है कि उन्हें जबरन फर्जी मामले में फंसाया गया है. हमें एजेंसी की जरूरत नहीं, खुद एक्शन लेते हैं केजरीवाल […]
नई दिल्ली, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से राजधानी में सियासत गरमाई हुई है. ऐसे में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जैन की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए कहा है कि उन्हें जबरन फर्जी मामले में फंसाया गया है.
केजरीवाल ने कहा कि जैन का केस बिल्कुल फर्जी है, हमारी सरकार कट्टर है. कट्टर ईमानदार पार्टी है, न हमारी पार्टी भ्रष्टाचार करती है न सहती है. हम एक पैसे का भी भ्रष्टाचार ना करते हैं और ना ही भ्रष्टाचार बर्दाश्त करते हैं. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने खुद मंत्री को गिरफ्तार कराया. 5 साल पहले दिल्ली में ऐसा ही किया था, केंद्रीय एजेंसियों के बहुत कदम राजनीति से प्रेरित होते हैं. सत्येंद्र जैन का केस मैंने खुद स्टडी किया है, उन्हें जान बूझकर फंसाया जा रहा है. लेकिन हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और भगवान हमारे साथ हैं.
केजरीवाल ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी सरकार को एक्शन लेने के लिए किसी एजेंसी की ज़रूरत नहीं है.
मनी लॉन्डरिंग मामले में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इस मामले में सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ED हिरासत में भेज दिया गया है.
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के साथ ही साथ सत्येंद्र जैन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, जैन पर अधिकारों के दुरुपयोग के भी कई आरोप लगाए जा चुके हैं. सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन को मोहल्ला क्लिनिक के लिए सलाहकार नियुक्त किए जाने के मामले ने भी उस समय काफी तूल पकड़ा था. इस मामले की जांच सीबीआई तक को सौंप दी गई थी.
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन पेशे से एक आर्किटेक्ट हैं. जैन को केजरीवाल का काफी करीबी नेता भी माना जाता है, यही वजह है कि केजरीवाल की छोटी कैबिनेट में उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां दी गई थी. सत्येंद्र जैन ने अन्ना आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई थी, जिसके बाद ही जैन आम आदमी पार्टी में जुड़े थे.
राज्यसभा चुनाव 2022: BJP ने नकवी-अकबर-जफर को नहीं दिया टिकट, संसद में नहीं होगा कोई मुस्लिम चेहरा