Arvind kejriwal Announces Delhi Metro Bus Free Travel For Women Social Media Reaction: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा महिलाओं को दिल्ली मेट्रो और डीटीसी एवं क्लस्टर बसों में मुख्य यात्रा कराए जाने की घोषमा के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. जानें किसने क्या कहा.
नई दिल्ली. Arvind kejriwal Announces Delhi Metro Bus Free Travel For Women Social Media Reaction: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हाथों मिली करारी हार के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लोकलुभावन वादे करने शुरू कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली मेट्रो के साथ ही डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रकियाएं दिख रही हैं. ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य साइट्स पर यूजर अरविंद केजरीवाल के फैसले की सराहना करने के साथ ही ये भी कह रहे हैं कि बिना केंद्र सरकार की मंजूरी के दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान पर अमल आसान नहीं है. कुछ यूजर लिख रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक. यह रिटर्न ऑफ AAP सरकार है.
सोमवार दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी डीटीसी बसों, क्लस्टर बसों और दिल्ली मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने की इजाजत दिलाने के लिए दिल्ली सरकार प्रयासरत है और इस अगले 2-3 महीने के अंदर यह काम शुरू हो जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी से कहा है कि वह एक हफ्ते में इसका प्लान सौंपे. केजरीवाल ने कहा कि हमें केंद्र सरकार से बात करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम मेट्रो का किराया नहीं बढ़ा रहे हैं. हम सब्सिडी दे रहे हैं.
Delhi CM Arvind Kejriwal: I've given one-week time to officials to make a detailed proposal – for both DTC & metro – on how & when can this be implemented. We're making an effort to start this within 2-3 months. We're also seeking suggestions from people, regarding implementation pic.twitter.com/56veDUj9nz
— ANI (@ANI) June 3, 2019
Delhi CM: Subsidy won't be imposed on anyone. There are several women who can afford these modes of transport. Those who can afford, can purchase tickets, they needn't take subsidy. We encourage those, who can afford, to buy tickets¬ take subsidy so that others could benefit. https://t.co/QHtqfvBjiR
— ANI (@ANI) June 3, 2019
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है, इसलिए सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की संख्या बढ़ाने के लिए भी दिल्ली सरकार लगातार कोशिश कर रही है और इसी महीने से नई बसें आनी चालू हो जाएंगी. केजरीवाल ने कहा कि इस महीने 25 से 30 डीटीसी और क्लस्टर बसे आएंगी. साथ ही अगले एक साल के अंदर 3,000 से ज्यादा बसें दिल्ली की सड़कों पर दिखने लगेंगी.
Delhi CM Arvind Kejriwal: On all DTC buses, cluster buses and metro trains women will be allowed to travel free of cost so that they have a safe travel experience and can access modes of transport which they were not able to, due to high prices. pic.twitter.com/KVqEWDIJAS
— ANI (@ANI) June 3, 2019
Delhi CM: Initially we'd told Centre not to increase prices of tickets, they didn't agree. We told them we've 50-50 partnership, let's give 50-50 subsidy on raised prices, they didn't agree. Delhi govt will bear the fare of what we're going to do.We needn't take approval for this pic.twitter.com/4nlPbkUf9k
— ANI (@ANI) June 3, 2019
जानें सोशल मीडिया पर लोगों ने अरविंद केजरीवाल द्वारा महिलाओं को डीटीसी, क्लस्टर बसों और दिल्ली मेट्रो में मुफ्त सफर कराए जाने की घोषणा पर क्या कहा:
जयंती जयवंत ने अरविंद केजरीवाल के फैसले पर खुशी जताते हुए यह GIF शेयर किया.
https://twitter.com/JayanthiJayava1/status/1135449359879770112
आलोक केएन मिश्रा लिखते हैं- दिल्ली के सीएम ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है.
In Delhi women will be able to travel free of cost in DTC, cluster buses and Delhi Metro. Women who can afford, are free to purchase tickets. CM @ArvindKejriwal directs officers to prepare a proposal within a week. Govt trying to implement it in the next 2-3 months. @TOIDelhi
— Alok K N Mishra HT (@AlokKNMishra) June 3, 2019
Delhi CM @ArvindKejriwal makes 2 major announcements.
* From 8th June , cctv cameras will be used in Delhi.
* Metro & bus rides FREE FOR WOMEN IN DELHI.#AAPAtWork#JantaKaCMJantaKeBeech pic.twitter.com/JAeg8I0W8u
— Mitalee Rishi (@MitaleeRishi) June 3, 2019
डैशिंग दिव्या नामक यूजर लिखती हैं- अरविंद केजरीवाल के इस फैसले के बाद पुरुषों का क्या होगा. पुरुषों के लिए भी ऐसी घोषणाएं होनी चाहिए.
https://twitter.com/divya_dashing/status/1135449362320961537
Delhi Metro comes under central govt also. He took this decision without taking them into confidence and I guess he can't implement it without their approval.
I'm sure he'll start another rona dhona dharna nautanki victim play soon once central govt rejects his nonsense.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) June 3, 2019
रियाज अहमद नामक यूजर लिखते हैं- सीएम अरविंद केजरीवाल को महिलाओं के लिए दिल्ली मेट्रो और बसों का सफर फ्री करने की बजाय दिल्ली मेट्रो का किराया कम करना चाहिए.
Arvind Kejriwal better reduce fares to everybody instead of using delhi metro as a election sops.#delhimetro
— Riyaz Ahmed (@simpleriyaz) June 3, 2019