पटना, दिल्ली में शराब घोटाले के बाद शुरू हुई राजनीतिक लड़ाई में आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया कि 2024 की लड़ाई में मोदी बनाम केजरीवाल की होने वाली है, इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जेडीयू के नीतीश कुमार विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के मजबूत दावेदार हो सकते हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष की ओर से संयुक्त प्रत्याशी बनाया जाता है तो वह पीएम पद के मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं क्योंकि जनता में उनके लिए सद्भावना है. एक चैनल से बात करते तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दलों का एकजुट होना विपक्ष के लिए एक शुभ संकेत है.
तेजस्वी ने कहा कि अधिकांश विपक्षी दल देश के सामने बड़ी चुनौती को पहचानते हैं, भाजपा सरकार मशीनरी और पावर के बल पर भारतीय विविधता को समाज के साथ-साथ राजनीति से भी खत्म करने में जुटी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा लगातार क्षेत्रीय असमानताओं को नजरअंदाज कर रही है. बिहार पर ख़ास ध्यान देने की जरूरत है, कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता, लेकिन हमें केंद्र से कुछ नहीं मिला.
तेजस्वी ने आगे जोर देते हुए कहा कि क्षेत्रीय दलों और अन्य प्रगतिशील राजनीतिक पार्टियों को अपने लाभ और हानि से ऊपर उठकर अब लोकतंत्र को बचाने के बारे में सोचना होगा, कोई यह नहीं कह सकता है कि हम इसमें कुछ नहीं कर सकते क्योंकि इसका पुनर्निमाण बहुत मुश्किल है. इसलिए अब लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्ष को एक होना ही होगा.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…