जामनगर. गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, चुनाव को लेकर सिर्फ एक महीने से भी कम का समय बचा है. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकतें झोंक दी हैं. इसी कड़ी में ‘आप’ संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार पांच दिनों […]
जामनगर. गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, चुनाव को लेकर सिर्फ एक महीने से भी कम का समय बचा है. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकतें झोंक दी हैं. इसी कड़ी में ‘आप’ संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार पांच दिनों से सौराष्ट्र के मैदान में प्रचार कर रहे हैं, ऐसे में 5 दिन में उन्होंने 11 रोड शो किए हैं, इन रोड शो के जरिए उन्होंने ना सिर्फ पार्टी काडर में जोश भरने का प्रयास किया है, बल्कि भाजपा और कांग्रेस की चुनौती बढ़ाने के लिए पूरा दम भी लगा दिया है, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल, अस्पताल, बेरोजगारी भत्ता जैसे लुभावने वादों के जरिए जनता को ‘परिवर्तन’ को मौका देने की अपील की है.
आम आदमी पार्टी इस समय सौराष्ट्र में डंटी हुई है, अपने सौराष्ट्र मिशन की शुरुआत केजरीवाल ने गुजरात में इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित करते हुए की. बता दें इसुदान भी सौराष्ट्र से ही आते हैं. हालांकि, सौराष्ट्र से ही एक और बड़े नेता इंद्रनील राजगुरु ने गढ़वी को सीएम उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ दिया और फिर एक बार कांग्रेस में वापसी कर ली, अब मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए गुजरात की राजनीति को करीब से देखने वालों का मानना है कि जिस तरह पिछले चुनाव में कांग्रेस ने सौराष्ट्र में भाजपा के लिए चुनौती पेश की थी, उसमें ‘आप’ को अपने लिए भी उम्मीद नजर आ रही है, इसलिए आम आदमी पार्टी सौराष्ट्र में अपनी ख़ासा ताकत झोंक रही है.
गुजरात चुनाव: PM मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले AAP नेता को केजरीवाल ने दिया टिकट