नई दिल्ली: सीबीआई डायरेक्टर अलोक वर्मा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नरेंद्र मोदी सरकार का बचाव किया है. जेटली ने कोर्ट के फैसले को ‘संतुलित’ बताया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के उस फैसले को रद्द दिया, जिसमें उसने आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया था. अरुण जेटली ने सफाई देते हुए कहा कि सरकार ने दोनों सीनियर अधिकारियों सीवीसी से आदेश मिलने पर छुट्टी पर भेजा था. इस फैसले के पीछे सरकार की कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी.
सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा सीबीआई डायरेक्टर को उनके पद पर बहाल करने का आदेश दिया है, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को सीबीआई डायरेक्टर पद पर बहाली के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि जांच पूरी होने तक सीबीआई डायरेक्टर कोई नीतिगत फैसला नहीं ले सकते हैं.
गौरतलब है कि सीबीआई डायरेक्टर अलोक वर्मा को सरकार ने भष्ट्राचार के आरोपों के लिए जांच का हवाला देकर छुट्टी पर भेज दिया था. सरकार के इस फैसले को सीबीआई डायरेक्टर अलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर के पक्ष में फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विपक्ष ने स्वागत करते हुए संविधान की जीत बताई है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का असर सोने के रेट पर देखने को मिल सकता है.…
उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष मास में आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी…
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…
महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल हो सकता है। शुरुआत में महाराष्ट्र…
प्रदूषण के बढ़ते स्तर का सबसे ज्यादा असर हमारी आंखों पर पड़ता है। धूल, धुआं…