Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अरुण जेटली ने बताया इसलिए मह्त्वपूर्ण है बीजेपी के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव 2017

अरुण जेटली ने बताया इसलिए मह्त्वपूर्ण है बीजेपी के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव 2017

गुजरात चुनाव 2017: वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने सूरत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण हैं. इस दौरान अरुण जेटली ने जहां एक और बीजेपी की जमकर तारीफ की वहीं दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. जेटली ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार से पहले दस साल बिना नेतृत्व वाली सरकार थी.

Advertisement
Arun Jaitley
  • December 2, 2017 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सूरत: गुजरात चुनाव 2017 को लेकर चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. सभी पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का ताकत लगा रही हैं. गुजरात चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के बड़े चेहरे भी चुनावी मैदान में कूद चुके हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी का पूरी ध्यान इन दिनों गुजरात चुनाव में फतेह हासिल करने में लगा हुआ है. इसी को ध्यान में रखते हुए वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने सूरत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण हैं. जेटली ने कहा कि यहां बीजेपी ने पिछले दो दशकों से ज्‍यादा लोगों की सेवा की है. जेटली ने आगे कहा कि गुजरात में 80 के दशक की राजनीति में बड़े पैमाने पर सामाजिक ध्रुवीकरण किया गया था और बीजेपी सरकार के दौरान इससे काफी हद तक छुटकारा दिलाया गया है. अरुण जेटली ने कहा कि बीजेपी लगातार गुजरात के विकास के लिए कोशिशें करती आई हैं.

इसके अलावा सूरत में अरुण जेटली ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है. अरुण जेटली ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार से पहले दस साल बिना नेतृत्व वाली सरकार थी. जेटली ने यहां तक कहा कि ऐसा भ्रष्‍ट सरकार मैंने पहले कभी नहीं देखी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी गुजरात में अपनी रैली के दौरान कांग्रेस पर लगातार निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी कई बार हमला बोला है.

गुजरात के CM विजय रूपानी की रैली से घसीटकर बाहर निकाली गई शहीद की बेटी, वीडियो वायरल

गुजरात चुनाव 2017: पीएम मोदी पर राहुल गांधी का एक और वार, उठाया शिक्षा व्यवस्था का मुद्दा

Tags

Advertisement