Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Arun Jaitley Last Gift to Sonia Gandhi: जाते जाते सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली को ये तोहफा दे गए पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली

Arun Jaitley Last Gift to Sonia Gandhi: जाते जाते सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली को ये तोहफा दे गए पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली

Arun Jaitley Last Gift to Sonia Gandhi: देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता दिवंगत अरुण जेटली दुनिया से जाते-जाते भी यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की संसदीय क्षेत्र रायबरेली को 200 सोलर लाइटों से रोशन कर गए. इसके लिए अरुण जेटली ने अपने संसद निधि के फंड से ढ़ाई करोड़ रुपए मंजूर किए थे.

Advertisement
Arun Jaitley Last Gift to Sonia Gandhi: Narendra modi govt Former FM Arun Jaitley solar light last gift to Congress Interim President Sonia Gandhi Rae Bareli
  • August 26, 2019 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

रायबरेली. भाजपा के सबसे शालीन व्यक्तित्व वाले नेता अरुण जेटली 24 अगस्त शनिवार को दुनिया से अलविदा कह गए. लेकिन जाते-जाते यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के रायबरेली को जरूर रोशन कर गए. दरअसल, बतौर राज्यसभा सांसद यूपी का प्रतिनिधित्व करने वाले दिवंगत अरुण जेटली ने निधन से पहले रायबरेली के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सांसद लोकल एरिया डिवेलपमेंट (MPLAD) के तहत जिले में 200 सोलर लाइट लगाने के लिए सिफारिश की थी. इसके लिए खर्च होने वाली ढ़ाई करोड़ की राशि उन्होंने अपने सांसद निधि योजना के फंड से मंजूर की थी.

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के प्रतिनिधि हीरो वाजपेयी ने बताया कि बीते 17 अगस्त को यह सिफारिश 17 अगस्त को रायबरेली के प्रशासन को सौंपी गई. अरुण जेटली चाहते थे कि आने वाली दीपावली से पहले ही रायबरेली के गांव रोशन हो जाएं. इसके लिए उन्होंने अपने सांसद निधि के 5 करोड़ रुपए के फंड से ढ़ाई करोड़ रुपए की सोलर लाइट लगाने के लिए कहा. रायबरेली की डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि जल्द ही इस परियोजना को जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के साथ समन्वय बनाकर पूरा किया जाएगा. डीएम नेहा शर्मा ने आगे कहा कि जिला प्रशासन अब इसे पूरा करने में और ज्यादा तेजी से काम करेगा.

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अक्टूबर 2018 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रायबरेली में अपनी योजनाओं पर एमपीएलएडी फंड खर्च करने की घोषणा की तो विपक्षी दलों ने इसे चुनावी स्टंट बताया था. लेकिन हीरो वाजपेयी बताते हैं कि असलियत यह है कि जिले के पिछड़ेपन ने अरुण जेटली को रायबरेली चुनने के लिए प्रेरित किया था.

PM Narendra Modi in Beharin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहरीन में भारतीय समुदाय को किया संबोधित, अरुण जेटली के निधन पर भावुक होकर पीएम बोले- मेरा दोस्त, मेरा भाई चला गया

Arun Jaitley DU JP Connection: जयप्रकाश नारायण, अटल बिहारी वाजपेयी, नरेंद्र मोदी के विश्वस्त सिपहसालार थे बीजेपी के अरुण जेटली, दिल्ली यूनिवर्सिटी से सीखा राजनीति का ककहरा

Tags

Advertisement