Arun Jaitley Death Social media Reactions: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया. 66 साल के अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था, जब उन्हें दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई. उन्हें अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में निगरानी में रखा गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
नई दिल्ली. Arun Jaitley Death Social media Reactions: पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के एक दिग्गज नेता, अरुण जेटली का शनिवार को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. सांस फूलने और बेचैनी की शिकायत के बाद 9 अगस्त को अरुण जेटली को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एडमिट कराया गया था. उन्हें अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में रखा गया था, हालांकि, उनकी हालत बिगड़ती रही. शनिवार 24 अगस्त को अरुण जेटली ने नई दिल्ली स्थित एम्स में अंतिम सांस ली.
अरुण जेटली के निधन की खबर से पूरा सोशल मीडिया शोक की लहर में डूब गया है. तमाम लोग सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपने दुख जता रहे हैं. बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने जेटली के निधन के बात शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा कि अरुण जेटली जी के विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे. उनकी शानदार भाषण शैली पक्ष और विपक्ष दोनों को मुग्ध करने की क्षमता रखती थी. देश के विकास में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा.
Extremely saddened by the passing of Shri Arun Jaitley after battling a long illness with fortitude and dignity. A brilliant lawyer, a seasoned parliamentarian, and a distinguished Minister, he contributed immensely to nation building.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 24, 2019
Extremely saddened to learn of the demise of former Finance Minister #ArunJaitley ji. An inspiration & guide, we have lost a towering leader, whose contribution towards shaping the growth story of New India is unparalleled. My deepest condolences in this hour of grief. pic.twitter.com/UIdAKIsxex
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) August 24, 2019
https://twitter.com/RahulNishad433/status/1165173933143818240
अरुण जेटली जी के विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। उनकी शानदार भाषण शैली पक्ष और विपक्ष दोनों को मुग्ध करने की क्षमता रखती थी। देश के विकास में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा।
शत-शत नमन। pic.twitter.com/yiE94bzW8J
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) August 24, 2019
We lost our two diamonds in this month।।।।
May God his soul rest in peace।।
🙏🙏🙏#riparunjaitely #RIPSushmaswaraj pic.twitter.com/CWkjXsJgmx— Prashant kumar (@Theprashantkmr) August 24, 2019
अरुण जेटली पिछले दो वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे. साल 2018 में, अरुण जेटली ने किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी कराई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने अस्पताल में वरिष्ठ भाजपा नेता से मुलाकात की थी.