Arun Jaitley Death Passes Away: बीजेपी के दिग्गज नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बिमारी के बाद 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. पिछले कुछ समय से अरुण जेटली दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. अरुण जेटली के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है.
नई दिल्ली. बीजेपी के दिग्गज नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बिमारी के बाद 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. अरुण जेटली ने शनिवार 24 अगस्त को नई दिल्ली स्थित एम्स में अंतिम सांस ली. पिछले कुछ समय से अरुण जेटली दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. अरुण जेटली के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत तमाम राजनीतिक नेताओं ने पूर्व वित्त मंत्री को श्रद्धाजंलि दी है.
शुक्रवार 9 अगस्त को अचानक सीने में दर्द उठने की परेशानी के बाद भाजपा नेता अरुण जेटली को एम्स में एडमिट कराया गया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे. शुक्रवार 17 अगस्त को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह अरुण जेटली की सेहत की जानकारी लेने पहुंचे थे.
Delhi: Former Union Minister and Senior BJP leader Arun Jaitley passes away at AIIMS pic.twitter.com/OTDwN7sM0w
— ANI (@ANI) August 24, 2019
Home Minister Amit Shah has cut short his visit to Hyderabad, and is returning to Delhi following passing away of former Finance Minister Arun Jaitley. https://t.co/jcyd3pel4z
— ANI (@ANI) August 24, 2019
भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली पिछले काफी से बीमार चल रहे हैं. सेहत ठीक न होने की वजह से ही अरुण जेटली ने लोकसभा चुनाव 2019 के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में किसी भी तरह की जिम्मेदारी न लेने की इच्छा जताते हुए पीएम मोदी को पत्र लिखा था.
Delhi: Former Union Minister and Senior BJP leader Arun Jaitley passes away at AIIMS. pic.twitter.com/pmr4xiyqYV
— ANI (@ANI) August 24, 2019
Gobar Dhan Yojana: जानें क्या है गोबर धन योजना, ग्रामीण कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ