Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Arun Jaitley Funeral Updates: निगमबोध घाट पर अरुण जेटली का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, अमित शाह, राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू समेत सैकड़ों नेताओं और हजारों कार्यकर्ताओं की आंखें नम

Arun Jaitley Funeral Updates: निगमबोध घाट पर अरुण जेटली का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, अमित शाह, राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू समेत सैकड़ों नेताओं और हजारों कार्यकर्ताओं की आंखें नम

Arun Jaitley Funeral Live Updates: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया. शनिवार 24 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर अरुण जेटली ने नई दिल्ली स्थिति अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अंतिम सांस ली. अरुण जेटली बीती 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे. भाजपा के दिग्गज नेता अरुण जेटली के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, बसपा प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई बड़ नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह 11.00 बजे बीजेपी मुख्यालय लाया गया और अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. रविवार दोपहर 2.30 बजे राजकीय सम्मान के साथ निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisement
Arun-Jaitley-Funeral-Live-Updates Bjp Headquarter
  • August 24, 2019 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Arun Jaitley Funeral Live Updates: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. शनिवार 24 अगस्त को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अंतिम सांस ली. आज यानी रविवार सुबह 11 बजे अरुण जेटली का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय लाया गया, जहां एक बजे तक लोग उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे के बाद निगमबोध घाट पर अरुण जेटली के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अरुण जेटली बीती 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ था. भाजपा के दिग्गज नेता अरुण जेटली के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, बसपा प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.

एम्स अस्पताल में शनिवार दोपहर 12 बजकर 7 मिनट को अरुण जेटली ने अंतिम सांस ली. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर घर लाया गया. जहां देश भर के राजनेताओं ने उनके आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. रविवार सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद वहीं से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी और दोपहर 2.30 बजे निगमबोध घाट पर अरुण जेटली का अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

पढ़ें Arun Jaitley Funeral Live Updates

Tags

Advertisement