उत्तर प्रदेश, Aparna Yadav Joins BJP: बीते कुछ समय से समाजवादी पार्टी ने भाजपा के विधायकों और मंत्रियों को अपने पाले में कर भाजपा को बड़ा झटका दिया था लेकिन एक ही बार में अखिलेश यादव के घर में सेंधमारी कर भाजपा ने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है. बताया जा रहा है कि लखनऊ कैंट सीट से टिकट न मिलने की वजह से अपर्णा कुछ समय से पार्टी से नाराज़ चल रही थी, जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया.
मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव का जन्म सन 1990 में हुआ था, उनके पिता पेशे से एक पत्रकार और माता लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं. अपर्णा ने इंग्लैण्ड के मैनचेस्टर से अंतरराष्ट्रीय संबंध में मास्टर डिग्री हासिल की है साथ ही उन्होंने साल 2017 में लखनऊ कैंट सीट से सपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव कुल 22,65,00,339 रूपये की संपत्ति की मालकिन हैं. 2017 की चुनाव आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक चल संपत्ति के रूप में अपर्णा 16,37,50,339.43 रूपये की मालकिन हैं. जिसमें 1,26,650 रूपये कैश, 5,44,94,224.43 रूपये बैंक अकाउंट में, 3,48,20,036 रूपये का बांड और कंपनियों के साथ शेयर के साथ 1,88,54,371 रूपये के आभूषण आदि भी शामिल हैं.
बता दें बुधवार को भाजपा के दिल्ली मुख्यालय में उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपर्णा को भाजपा की सदस्य्ता दिलाई.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…