Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Anurag Thakur Photos: BJP के तेज तर्रार युवा नेता और सांसद अनुराग ठाकुर की फोटो प्रोफाइल

Anurag Thakur Photos: BJP के तेज तर्रार युवा नेता और सांसद अनुराग ठाकुर की फोटो प्रोफाइल

बीजेपी के तेज तर्रार नेता अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद हैं. वह पिछले तीन बार से इसी सीट से संसद की दहलीज लांघ रहे हैं. अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं. खेलों के शौकीन अनुराग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह टेरिटोरियल आर्मी में कमीशन ऑफिसर भी हैं. नीचे देखें, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की फोटो प्रोफाइल.

Advertisement
Anurag Thakur On Agriculture Bill
  • March 27, 2018 7:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः बीजेपी के तेज तर्रार नेता अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद हैं. वह पिछले तीन बार से इसी सीट से संसद की चौखट लांघ रहे हैं. हिमाचल का युवा वर्ग अनुराग ठाकुर को बेहद पसंद करता है. वह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं. अनुराग ठाकुर का बचपन से ही खेलों की तरफ खासकर क्रिकेट की ओर काफी झुकाव रहा. अनुराग ठाकुर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ठाकुर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

अनुराग ठाकुर का जन्म 24 अक्टूबर, 1974 को हमीरपुर में हुआ था. अनुराग की पढ़ाई जालंधर के दयानंद मॉडल स्कूल से हुई. उन्होंने जालंधर के ही दोआबा कॉलेज से बीए किया. दरअसल यहीं से उनके पिता ने भी पढ़ाई की थी.

अनुराग को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था. वह ऑफ ब्रेक बॉलर हैं. अनुराग ग्रुप लेवल पर पंजाब और नॉर्थ जोन को रिप्रजेंट कर चुके हैं. U-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में वह पंजाब की कप्तानी भी कर चुके हैं. आज भी कई मौकों पर अनुराग को क्रिकेट खेलते हुए देखा जाता है.

अनुराग हिमाचल प्रदेश की ओर से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ एक रणजी मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे. 25 साल की उम्र में अनुराग हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के अध्यक्ष बन गए थे. वह HPCA के सबसे युवा अध्यक्ष थे. वह एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष भी हैं.

27 नवंबर, 2002 को अनुराग ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर की बेटी शेफाली ठाकुर से शादी की. ठाकुर दंपति के दो बेटे हैं. अनुराग कई संसदीय समितियों के सदस्य भी हैं.

अनुराग ठाकुर ने साल 2008 में सक्रिय राजनीति में एंट्री की और अपने पिता की सीट हमीरपुर से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा उपचुनाव लड़ा. इस उपचुनाव में अनुराग ने कांग्रेस उम्मीदवार को करीब पौने दो लाख वोटों से हराया.

2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में भी वह हमीरपुर सीट से विजयी रहे. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) ने 2014 में उन्हें ग्लोबल यंग लीडर्स की अपनी लिस्ट में शामिल किया था.

29 जुलाई, 2016 को अनुराग ठाकुर बीजेपी के पहले ऐसे सांसद बने, जिन्हें टेरिटोरियल आर्मी (प्रादेशिक सेना) में लेफ्टिनेंट बनाया गया. तत्कालीन सेनाध्यक्ष जनरल सुहाग ने उन्हें खुद नियमित रूप से कमीशन अधिकारी घोषित किया था.

 

अनुराग ठाकुर 26 जनवरी, 2011 को कोलकाता से श्रीनगर (लाल चौक) तक झंडा फहराने के लिए निकाले गए मार्च से काफी सुर्खियों में आए थे. इस मार्च ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के तेज तर्रार युवा नेताओं की फेहरिस्त में शामिल कराया.

 

अनुराग ठाकुर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर उनके 12 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वहीं फेसबुक पर उन्हें करीब 15 लाख लोग फॉलो करते हैं. अनुराग लगातार अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर का भी दौरा करते हैं और जनसमस्याओं का निराकरण करते हैं.

अनुराग ठाकुर ऑनर अवर वूमैन (HOW) फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं. यह संस्था महिलाओं के मुद्दों, सुरक्षा और सशक्तिकरण के बारे में लोगों को जागरूक करती है. इस संस्था से अलग-अलग क्षेत्रों की कई मशहूर हस्तियां जुड़ी हुई हैं.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पर सोशल मीडिया पर फूल और अक्षत की बधाई बरसात

Tags

Advertisement