बिलावल के बयान पर भड़के अनुराग ठाकुर, कहा विदेश मंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती

नई दिल्ली. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो की पीएम मोदी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा में आक्रोश देखने क मिल रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान दूतावास के बाहर तीन मूर्ति मार्ग पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया, इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने “पाकिस्तान हाय-हाय” की नारेबाजी भी की. वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पाक दूतावास की ओर मार्च करने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी कर दी है. वहीं, बिलावल के इस शर्मनाक बयान पर अब विदेश मंत्रालय की भी प्रतिक्रिया आई है. बिलावल के इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भी प्रतिक्रिया आई है.

क्या बोले अनुराग ठाकुर

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के पीएम मोदी पर दिए गए शर्मनाक बयान पर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भी प्रतिक्रिया आई है. भुट्टो के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 1971 में आज ही के दिन जिस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को धुल चटाई शायद उसका दर्द बिलावल को आज भी है, लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान आतंकवादियों को पैदा करने, बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश करता रहा है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई किसी ने की है तो वो पीएम मोदी के कार्यकाल में ही हुई है. इस तरह के बयान किसी भी विदेश मंत्री को बिल्कुल भी शोभा नहीं देते हैं.

पाकिस्तान के पप्पू हैं बिलावल

बिलावल के दिए गए बयान को लेकर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने पाक दूतावास के पास प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अछूत बन चुके पाकिस्तान ने प्रासंगिक बने रहने के लिए अब पीएम मोदी का सहारा लिया है और ऐसे में पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना शुरू कर दिया है. भारत ने हमेशा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है और आगे भी भारतीय युवा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देंगे.

उन्होंने कहा कि बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान का पप्पू कहा जाता है, ऐसे में वह प्रासंगिक बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाज़ी कर रहे हैं. बता दें, बिलावल भुट्टो की मां की आतंकवादी हमले में हत्या कर दी गई थी और अब जब भारत आतंकियों के खिलाफ जंग छेड़ रहा है तो बिलावल जाकर आतंकवादियों के साथ खड़े हो गए हैं.

 

तवांग तो सिर्फ बहाना है, चीन का मकसद इन पांच क्षेत्रों पर कब्जा जमाना है… जानिए क्या है ड्रैगन की 5 फिंगर पॉलिसी?

संसदीय कमेटी ने Delhi Airport पर भीड़ को लेकर कंपनी को लगाई कड़ी फटकार, अगले महीने तक हालात सुधरने के आसार

Tags

bilawal bhuttobilawal zardari bhuttoPakistani EmbassyPakistani Foreign Minister Bilawal Bhuttopm narendra modiRSSS Jaishankarआरएसएसएस जयशंकरकश्मीर मुद्दापाकिस्तानपाकिस्तानी दूतावासपाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टोपीएम नरेंद्र मोदीबिलावल जरदारी भुट्टोबिलावल भुट्टो
विज्ञापन