नई दिल्ली. केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रहा सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का अनशन समाप्त हो गया है. केंद्र सरकार का संदेश लेकर अन्ना हजारे के पास पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. वे 23 मार्च से अनशन पर थे. अन्ना हजारे सशक्त लोकपाल और किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग लेकर अनशन पर बैठे थे. सरकार ने उनकी सारी मांगें मान ली हैं. मांगें माने जाने के बाद उनका अनशन खत्म हो गया.
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले अन्ना हजारे का वजन पांच किलोग्राम से ज्यादा घट गया और उनका रक्तचाप भी गिर गया था. फडणवीस गुरुवार शाम करीब 5 बजे रामलीला मैदान पहुंचे थे. वहां उन्होंने अन्ना से बात की और जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया. सीएम फडणवीस से बातचीत के बाद अन्ना हजारे ने बताया कि फसल पर डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की बात सरकार ने मान ली है. जो किसान कर्ज लेकर खेती करता है उसमें नुकसान होने पर सरकार किसान को 50 प्रतिशत से ज्यादा भुगतान करेगी. इसके साथ ही सरकार ने लोकपाल पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई की बात की है.
अन्ना ने कहा कि अभी सभी राज्यों में लोकायुक्त का गठन नहीं हुआ है, इस पर सरकार ने छह महीने का समय मांगा है. सरकार ने हमारी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि वह छह महीने में हमारी मांगें पूरा करने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही अन्ना हजारे ने इस आंदोलन में शामिल रहे सभी संगठनों को धन्यवाद कहा.
देवेंद्र फडणवीस पर किसान ने फेंका जूता, अन्ना हजारे का अनशन खत्म कराकर दे रहे थे भाषण
नो लोकपाल नो मोदी, अन्ना हजारे के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ लगे नारे
जय शाह की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जय शाह की पत्नी…
शादी तय होने से खफा प्रेमी ने जान से मारने की नीयत से उस पर…
संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति ने संस्कृत और मैथिली में भारत के संविधान…
बीजेपी द्वारा सीएम पद फाइनल किए जाने के बाद शिंदे ने इस पर असहमति जताई…
संविधान दिवस को याद करने और संविधान की शक्ति को मान्यता देने के लिए इस…
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 नवंबर को हो सकता है. सीएम को…