Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • VIDEO: औने-पौने दामों पर बिकी गोभी-टमाटर की फसल, परेशान किसान ने खुद नष्ट कर दी

VIDEO: औने-पौने दामों पर बिकी गोभी-टमाटर की फसल, परेशान किसान ने खुद नष्ट कर दी

महाराष्ट्र के जालना स्थित पोहेगांव के रहने वाले एक किसान ने 40 हजार की लागत से गोभी और टमाटर की खेती की. जब बेचने गया तो उसे मिले 4 हजार रुपये. गुस्से में आकर किसान ने अपने खेत में लगी सारी फसल नष्ट कर दी. किसान द्वारा फसल नष्ट किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
Farmer destroy crops Maharashtra
  • March 22, 2018 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः महाराष्ट्र के किसानों ने हाल ही में अपनी मांगों को लेकर नासिक से विधानसभा तक पैदल कूच किया था. किसानों के गुस्से और उनकी जायज मांगों को समझते हुए ही शायद महाराष्ट्र सरकार फौरन हरकत में आई और किसानों की अधिकांश मांगों को मानने पर हामी भर दी. अब महाराष्ट्र के एक और किसान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में किसान अपनी पीड़ा बताते-बताते खेत में लगी गोभी और टमाटर की फसल नष्ट कर रहा है.

महाराष्ट्र के जालना स्थित पोहेगांव के रहने वाले किसान का नाम प्रेम सिंह लखीराम चव्हाण है. नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि फसल का बेहद कम दाम मिलने से आहत प्रेम सिंह अपने खेत में लगी गोभी और टमाटर की फसल को फावड़े से नष्ट कर रहे हैं. लखीराम कहते हैं, ‘उन्होंने अपने खेत में गोभी और टमाटर की खेती की थी. इसमें करीब उनके 40 हजार रुपये लगे थे. दोनों फसलों को मंडी में बेचने के बाद उन्हें महज 4 हजार रुपये मिले. एक वक्त के लिए मन किया कि मैं कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दूं.’

प्रेम सिंह कहते हैं कि महाराष्ट्र सरकार को किसानों की दुर्दशा का संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही फसल की पैदावार और किसानों की पारिश्रमिक पर एक तय रकम निश्चित करनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो देश के किसान यूं ही बेहाल रहेंगे और कोई भी किसानी नहीं करना चाहेगा. जिसके दुष्परिणाम हमें भविष्य में देखने को मिलेंगे. प्रेम सिंह का यह वीडियो अभी तक हजारों लोग शेयर कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. ट्विटर यूजर रवि चौहान कहते हैं कि अगर किसानों की यही दशा रही तो वह दिन दूर नहीं है जब देश में अनाज के भी लाले पड़ जाएंगे.

राहुल गांधी ने कर्नाटक दौरे पर किया बीजेपी पर हमला, कहा- सत्ता के लिए कुछ भी करेगी

Tags

Advertisement