महाराष्ट्र के जालना स्थित पोहेगांव के रहने वाले एक किसान ने 40 हजार की लागत से गोभी और टमाटर की खेती की. जब बेचने गया तो उसे मिले 4 हजार रुपये. गुस्से में आकर किसान ने अपने खेत में लगी सारी फसल नष्ट कर दी. किसान द्वारा फसल नष्ट किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मुंबईः महाराष्ट्र के किसानों ने हाल ही में अपनी मांगों को लेकर नासिक से विधानसभा तक पैदल कूच किया था. किसानों के गुस्से और उनकी जायज मांगों को समझते हुए ही शायद महाराष्ट्र सरकार फौरन हरकत में आई और किसानों की अधिकांश मांगों को मानने पर हामी भर दी. अब महाराष्ट्र के एक और किसान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में किसान अपनी पीड़ा बताते-बताते खेत में लगी गोभी और टमाटर की फसल नष्ट कर रहा है.
महाराष्ट्र के जालना स्थित पोहेगांव के रहने वाले किसान का नाम प्रेम सिंह लखीराम चव्हाण है. नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि फसल का बेहद कम दाम मिलने से आहत प्रेम सिंह अपने खेत में लगी गोभी और टमाटर की फसल को फावड़े से नष्ट कर रहे हैं. लखीराम कहते हैं, ‘उन्होंने अपने खेत में गोभी और टमाटर की खेती की थी. इसमें करीब उनके 40 हजार रुपये लगे थे. दोनों फसलों को मंडी में बेचने के बाद उन्हें महज 4 हजार रुपये मिले. एक वक्त के लिए मन किया कि मैं कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दूं.’
Watch this farmer destroying his crop because he couldn't even get his investment back. This is so sad. Do listen what he has to say.
Poor guy planted tomatoes & cauliflower. Both selling below production price. 😢😢😢@RURALINDIA @suresh_ediga @ramanmann1974 @sanjayuvacha pic.twitter.com/iVqd4xMuWZ
— Girish (@GirishNaught) March 19, 2018
प्रेम सिंह कहते हैं कि महाराष्ट्र सरकार को किसानों की दुर्दशा का संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही फसल की पैदावार और किसानों की पारिश्रमिक पर एक तय रकम निश्चित करनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो देश के किसान यूं ही बेहाल रहेंगे और कोई भी किसानी नहीं करना चाहेगा. जिसके दुष्परिणाम हमें भविष्य में देखने को मिलेंगे. प्रेम सिंह का यह वीडियो अभी तक हजारों लोग शेयर कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. ट्विटर यूजर रवि चौहान कहते हैं कि अगर किसानों की यही दशा रही तो वह दिन दूर नहीं है जब देश में अनाज के भी लाले पड़ जाएंगे.
राहुल गांधी ने कर्नाटक दौरे पर किया बीजेपी पर हमला, कहा- सत्ता के लिए कुछ भी करेगी