Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • शिवसेना के बाद अब TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने दिए BJP के साथ गठबंधन खत्म करने के संकेत

शिवसेना के बाद अब TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने दिए BJP के साथ गठबंधन खत्म करने के संकेत

आंध्र प्रदेश में बीजेपी के जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने की संभावनाओं के बीच मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी पर गठबंधन धर्म न निभाने का आरोप लगाया है. इस साल आठ राज्यों में चुनाव होने हैं वहीं लोकसभा चुनाव भी अगले साल ही होना है ऐसे में उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी पर सहयोगी पार्टियों को महत्व न देने का आरोप लगाया था. अगर इसी तरह के आरोपों के साथ पार्टियां अलग हो गईं तो बीजेपी के लिए बहुत मुश्किल तो नहीं होगी लेकिन स्थानीय स्तर पर जरूर नकारात्मक असर पड़ने की संभावनाएं हैं. इसका असर राष्ट्रीय स्तर की राजनीति पर भी पड़ने के आसार हैं.

Advertisement
बीजेपी टीडीपी गठबंधन आंध्र प्रदेश
  • January 27, 2018 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

हैदराबाद. तेलगू देशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए से नाता तोड़ने के संकेत दिए. एनडीए से अलग होने की संभावनाओँ के लिए सीएम नायडू ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. नायडू ने शनिवार को कहा ‘हम बीजेपी के साथ मित्र धर्म निभा रहे हैं लेकिन अगर वह नहीं चाहती कि हम आगे से गठबंधन में रहें तो हम अपनी राह पर चलेंगे.’ नायडू ने राज्य के बीजेपी नेताओं द्वारा टीडीपी की आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि इन्हें कंट्रोल करना केंद्रीय नेतृत्व की जिम्मेदारी है.

इस साल आठ राज्यों में चुनाव होने हैं वहीं अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनावों से पहले चंद्रबाबू नायडू का यह बयान कई मायनों में खास है. नायडू से पहले शिवसेना ने बीजेपी को झटका देते हुए अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. चुनावी समर से पहले दो सहयोगी पार्टियों का इस तरह का बयान बीजेपी के लिए निश्चित तौर पर चौंकाने वाला है. इन बयानों से स्थानीय स्तर पर नतीजों पर भी काफी असर दिखाई पड़ने के आसार हैं. नायडू से पहले हाल ही में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि बीजेपी सहयोगी दलों को महत्व नहीं दे रही, इसलिए पार्टी ने अपनी भविष्य की अलग रणनीति तय कर ली है.

बता दें कि पिछले महीने से आंध्र प्रदेश में चर्चा चल रही है कि जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस बीजेपी से हाथ मिला सकती है. यह चर्चा दिसंबर के आखिरी सप्ताह में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वी विजयसाई के पीएम मोदी से मुलाकात के बाद तेज हुई है. विजयसाई के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी अच्छे संबंध रहे हैं. ऐसे में चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी को गठबंधन का धर्म निभाने की ओर इशारा किया है.

बीजेपी की वन मैन आर्मी, क्या मोदी का मिशन कांग्रेस मुक्त भारत  पूरा हो जाएगा?

Tags

Advertisement