हैदराबाद. अमित शाह के द्वारा चंद्रबाबू नायडू को लिखी गई चिट्ठी का उन्होंने करारा जवाब दिया है. शाह के खत पर तीखे तेवर अपनाते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का पत्र झूठ का पुलिंदा है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए चंद्र बाबू नायडू ने कहा कि बीजेपी हमारी सरकार के बारे में भ्रम फैला रही है. बता दें कि इससे पहले शनिवार सुबह आंध्र प्रदेश के सीएम को लिखे गए खत में शाह ने कहा था कि टीडीपी की एनडीए से हटने का फैसला एक तरफा और प्रदेश का विकास अवरुद्ध करने वाला है.
चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि अमित शाह का पत्र झूठ का पुलिंदा है, जिससे उनके रवैये का पता चलता है. केंद्र तो अभी पूर्वोत्तर के राज्यों को विशेष सुविधा मुहैया करा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तर पूर्वी राज्यों को विशेष लाभ प्रदान कर रही है, अगर उसी तरह आंध्र प्रदेश को अवसर दिए जाते तो राज्य में आज कई उद्योग स्थापित हो चुके होते.
चंद्रबाबू नायडू ने आगे कहा कि अमित शाह ने अपने पत्र में कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को काफी फंड दिया है जिसका हम पूरा उपयोग नहीं कर पाए. वो कहना चाह रहे हैं कि आंध्र प्रदेश सरकार अक्षम है. हमारी सरकार की अच्छी जीडीपी, अच्छी क़षि और राष्ट्रीय पुरष्कार मिले हैं. ये हमारी क्षमता है, आप झूठ क्यों फैला रहे हैं. गौरतलब है कि अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू को लिखे पत्र में कहा कि एनडीए सरकार से अलग होने का उनका (चंद्रबाबू) फैसला एकतरफा और राजनीतिक भावना से प्रेरित था.
टीडीपी का एनडीए छोड़ने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण और एकतरफा: अमित शाह
बीजेपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य से ज्यादा करने को तैयार, जनता को समझाएंगे- राम माधव
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…