नई दिल्लीः कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान के साथ गुप्त बैठक वाले बयान की निंदा करते हुए जमकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि क्या दावत में जाने से पहले भी अब सरकार की मंजूरी लेनी होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने शब्द वापस लेने चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बौखला गए हैं .वह देश की अर्थव्यवस्था पर बात क्यों नहीं करते. उन्होंने कहा कि गुजरात के पीएम मोदी व अमित शाह को सजा देगा. आनंद शर्मा ने पीएम मोदी को जबाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री यहां शादी में सम्मिलित होने आए थे. उनके लिए डिनर का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व आर्मी चीफ, पूर्व राजनायिकों ने भी हिस्सा लिया था. तो क्या पीएम मोदी सोचते हैं कि वे भी पाक के साथ षड़यंत्र रच रहे थे. उन्होंने कहा पीएम द्वारा दिया गया यह बयान निंदनीय है जिसे उन्हें वापस लेना चाहिए.
बता दें कि बनासकांठा के पालनपुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर पर निशाना साधते हुए कहा था कि अय्यर के घर पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त की गुप्त बैठक में मनमोहन समेत कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए थे. पीएम ने कहा था कि उस गुप्त बैठक की जरूरत ही क्यों पड़ी और पाकिस्तानी कांग्रेस अहमद पटेल को सीएम बनाने का पक्ष क्यों ले रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व महानिदेशक सरदार अरशद रफीक का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को सीएम बनाने का समर्थन किया था.
गौरतलब है मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को नीच बोला था जिसके बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. पीएम ने अय्यर पर पलटवार किया था. हालांकि पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था जबकि अय्यर ने अपने बयान पर माफी भी मांगी थी.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के भाषण पर पाकिस्तान ने कहा- चुनावी बहस में हमें मत घसीटो, अपने दम पर जीतो
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…