Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Amritsar Train Accident: अमृतसर ट्रेन हादसे से पहले पोस्टर में हो गया था ये बड़ा अपशकुन

Amritsar Train Accident: अमृतसर ट्रेन हादसे से पहले पोस्टर में हो गया था ये बड़ा अपशकुन

Amritsar Train Accident: पंजाब में अमृतसर के पास जोड़ा बाजार इलाके में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है. दशहरा पर जोड़ा बाजार रेलवे फाटक के पास पटरियों के किनारे रावण का पुतला दहन कर रहे लोगों की बड़ी भीड़ जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई. स घटना के बाद लोगों ने नवजोत सिंह सिद्ध और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Advertisement
मृतसर के पास जोड़ा बाजार इलाके में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है
  • October 19, 2018 11:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर के पास जोड़ा बाजार इलाके में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है. दरअसल घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. ये पोस्टर अमृतसर के जोड़ा फाटक में शुक्रवार शाम को हुई भीषण ट्रेन हादसे से पहले का है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पोस्टर इसी जगह पर हो रहे कार्यक्रम का है. इस पोस्टर के वायरल होने के पीछे इसमें एक लिखी गई एक बड़ी गलती है. पोस्टर में लिखा गया था कि ‘नेकी पर बदी की जीत’, असल में ‘बदी पर नेकी की जीत’ होता है. इस गलती की वजह से ये पोस्टर वायरल हो रहा है. इसके एक दिन बाद यानी शुक्रवार को विजयादशमी के मौके पर इसी कार्यक्रम में यह हादसा हुआ है.

इस पोस्टर में रावण के पुतले के दहन का पता जोड़ा फाटक के पास धोबी घाट गोल्डन एवेन्यू में बताया गया है. पोस्टर में नवजोत कौर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू दोनों नेताओं को बतौर मुख्य अतिथि दिखाया गया है.

इस कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आईं थीं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है क्योंकि उनका कहना है कि जैसे ही यह घटना घटी नवजोत कौर सिद्धू लोगों की मदद करने की बजाय वह चलीं गईं. 

हालांकि नवजोत कौर का कहना है कि वह कार्यक्रम इस हादसे के घटित होने से कुछ देर पहले ही निकल चुकी थीं. वह सारी रात रुक कर घायलों की मदद करूंगी और सभी प्रकार की मदद देने की पूरी कोशिश करूंगी. 

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस ट्रेस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे और घायलों का मुफ्त इलाज कराने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए और हालात पर नजर रखने के लिए वह खुद अमृतसर जा रहे हैं

अमृतसर में ट्रेन दुर्घटना को लेकर अमृतसर पुलिस कमिश्नर एस एस श्रीवास्तव ने कहा है कि, हादसे में मरने वालों की संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन फिर भी तकरीबन 50-60 लोगो की मौत की आशंका है.

Amritsar Train Accident: अमृतसर ट्रेन हादसे में 60 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन- आयोजक, कांग्रेस, पुलिस प्रशासन, रेलवे या वो जो मारे गए

Amritsar Train Accident: अमृतसर का दशहरा रावण दहन जश्न मातम में बदला, 5 सेकेंड में 60 से ज्यादा लोगों को काटती और मारती चली गई ट्रेन

Tags

Advertisement