अमरावती, महाराष्ट्र के अमरावती में हुए उमेश कोल्हे हत्याकांड के मामले में पुलिस आयुक्त आरती सिंह और सांसद नवनीत राणा के बीच तीखी बहस छिड़ी हुई है. सांसद ने पुलिस आयुक्त की जांच पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि आयुक्त आरती सिंह ने मामले को डकैती बताकर दबाने की कोशिश की, अब इस पर आरती सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि लग रहा कि सांसद एफआईआर की कॉपी देखे बगैर ही आरोप लगा रही हैं, इनकी बहस दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है.
दवा व्यापार उमेश कोल्हे हत्याकांड को लेकर अमरावती से सांसद नवनीत राणा बार-बार पुलिस आयुक्त आरती सिंह पर आरोप लगा रही हैं. सांसद नवनीत राणा ने आरती सिंह पर आरोप लगाया कि वे इस मामले को डकैती बताकर दबाने की कोशिश कर रही हैं, जबकि मामला डकैती का है ही नहीं. नवनीत राणा ने पुलिस आयुक्त के खिलाफ जांच की मांग भी की है. सांसद नवनीत राणा ने कहा कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही इसीलिए उन्होंने इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा जिसके बाद एनआईए ने मामले की जांच शुरू की.
नवनीत राणा के आरोपों पर पुलिस आयुक्त ने आरती सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि सिर्फ सांसद मैडम ने ही ऐसा आरोप लगाया है. आरती सिंह कहती हैं, “हमारी मैडम ने पुलिस विभाग में किसी से बात करना ज़रूरी नहीं समझा, बात नहीं की लेकिन कम से कम उन्हें एफआईआर की कॉपी देख लेनी चाहिए थी जिससे उन्हें सेक्शंस की सही जानकारी मिल जाती.” पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने आगे कहा कि डकैती या चोरी की बात तो पुलिस के प्रेस नोट में भी नहीं है.
आरती सिंह कहती हैं, “चोरी या डकैती का न हमने प्रेस नोट दिया न हमने ऐसे सेक्शन्स लगाए, ये सभी बेबुनियाद आरोप सिर्फ एक जगह से आ रहे हैं. अगर हमें मामले को दबाना ही होता, तो हम चोरी डकैती जैसे सेक्शन्स लगाकर दबा देते आरोपी को हम पकड़ते ही क्यों. हमने पहले दो आरोपी पकड़े फिर चार पकड़े फिर पांच पकड़े, मुख्य आरोपी पकड़ा, और अब सात आरोपी पकड़े गए हैं.”
बता दें अमरावती हत्याकांड के मुख्य आरोपी इरफ़ान खान को 7 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.
कन्हैया लाल हत्याकांड: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दी सुरक्षा
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…