बुंदेलखंड: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुंदेलखंड के दौरे पर है. गृहमंत्री का यह दौरा आने वाले 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की अहम पृष्ठभूमि तैयार करेगा. आज अमित शाह जालौन के उरई में महा रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले भी बुंदेलखंड में मोदी योगी-सरकार के अलावा अन्य कई बड़े नेता आ चुके है.
इस रैली में अमित शाह मोदी-योगी सरकार के उपलब्धियों को गिनवाएंगे, इसके साथ ही विपक्षियों पर भी निशाना साधेंगे. बीजेपी का दावा है कि इस रैली में 1 लाख लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही इस रैली को सोशल मीडिया पे लाइव किया जाएगा. अगर जालौन की सीटों की बात करें तो अभी तीनों सेटों पर बीजेपी का कब्जा है.
इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए उरई को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. आस-पास के इलाको को मरम्मत भी कराया गया है. स्थानीय बीजेपी नेताओं ने अमित शाह के होर्डिंग्स, बैनरों से शहर को पाट दिया है. इस रैली में अमित शाह के स्वागत को लेकर सुरक्षा एजेंसियों और जिला प्रशासन काफी अलर्ट है.
जिला फोर्स के अलावा झाँसी, कानपुर जोन,औरैया, ललितपुर, इटावा, फतेहगढ से करीब 1100 पुलिसकर्मियों को बुलाया किया गया है. जिसमें 3 पुलिस अधीक्षक, 8 सीओ, 40 निरीक्षक और 70 उपनिरीक्षकों को रैली की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है. सभी इमारतों और छतों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. जनसभा स्थल तक 5 घेरों में सुरक्षाबल मौजूद रहेंगे.
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…
आयशा वो महिला थीं जिसे पैगंबर सबसे अधिक प्रेम करते थे। आयशा के पिता अबू…
ब्लैक कॉफी दुनियाभर में लोकप्रिय पेय है, जिसे वजन घटाने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए…
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…