हैदराबाद, अमित शाह के तेलंगाना दौरे के बाद वहां एक बड़ा विवाद सामने आ रहा है, दरअसल टीआरएस ने एक क्लिप शेयर कर दावा किया है कि अमित शाह के दौरे के समय तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय गृह मंत्री अमित शाह का जूता उठा रहे थे. टीआरएस द्वारा शेयर की गई यह क्लिप उस […]
हैदराबाद, अमित शाह के तेलंगाना दौरे के बाद वहां एक बड़ा विवाद सामने आ रहा है, दरअसल टीआरएस ने एक क्लिप शेयर कर दावा किया है कि अमित शाह के दौरे के समय तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय गृह मंत्री अमित शाह का जूता उठा रहे थे. टीआरएस द्वारा शेयर की गई यह क्लिप उस वक्त की बताई जा रही है, जब रविवार शाम सिकंदराबाद में अमित शाह श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर में दर्शन करके बाहर निकल रहे थे. टीआरएस के मुताबिक अमित शाह के बाहर आने के बाद संजय बंडी ने जूते उठाकर उनके पैरों की तरफ सरकाए, इसके बाद अमित शाह ने जूते पहने. टीआरएस ने इसे तेलंगाना के आत्मसम्मान से जोड़ते हुए अमित शाह व भाजपा पर तंज कसा है.
గుజరాత్ నాయకులకు ఉరికి ఉరికి చెప్పులు తొడగడం
తెలంగాణ ఆత్మగౌరవమా ? ?#TelanganaPride@KTRTRS pic.twitter.com/5lp90MCRzw— Krishank (@Krishank_BRS) August 22, 2022
गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को एक रैली को संबोधित करने हैदराबाद पहुंचे थे, यह रैली पूर्व कांग्रेस विधायक कोमाटीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी के भाजपा में शामिल होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी, इसी समय की ये क्लिप है. यहां पहुंचकर अमित शाह ने मंदिर में दर्शन भी किया था, टीआरएस द्वारा शेयर की गई वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि जैसे ही गृह मंत्री मंदिर से बाहर आते हैं बंडी संजय शू-स्टैंड की तरफ भागते हैं. इसके बाद वह वहां से जूता उठाकर अमित शाह के पैरों की तरफ सरका देते हैं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और सत्ताधारी टीआरएस के साथ-साथ कांग्रेस भी इस वीडियो की आलोचना कर रहा है.
इस वीडियो पर टीआरएस की सोशल मीडिया कन्वेनर वाई सतीश रेड्डी ने ट्विटर पर लिखा है कि तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष और सांसद बंडी संजय अमित शाह को जूते पहनाने के लिए दौड़ रहे हैं, इसके बाद उन्होंने लिखा है गुलामगिरी हो तो ऐसी. वहीं टीआरएस के प्रवक्ता मन्ने कृषक ने लिखा है कि गुजराती नेताओं के पैरों की तरफ जूते सरकाना तेलंगाना के आत्मसम्मान को प्रदर्शित करता है? ये कैसा आत्मसम्मान ?