नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. ऐसे में, नशे के खिलाफ सरकार की नीति को साफ करते हुए लोकसभा में अमित शाह ने कहा कि नशे के चलते लाखों परिवार बर्बाद हो गए है. अमित शाह ने संसद में कहा कि सरकार की नशे के खिलाफ ज़ीरो टोलेरेंस नीति है. इसी के […]
नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. ऐसे में, नशे के खिलाफ सरकार की नीति को साफ करते हुए लोकसभा में अमित शाह ने कहा कि नशे के चलते लाखों परिवार बर्बाद हो गए है. अमित शाह ने संसद में कहा कि सरकार की नशे के खिलाफ ज़ीरो टोलेरेंस नीति है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत पीएम मोदी का संकल्प है और ये लड़ाई राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर लड़ेगी तभी जीत हासिल हो सकती है. इसी कड़ी में शाह ने आगे कहा कि नशा मुक्त भारत बनाने के लिए कभी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, शाह जब भाषण दे रहे थे तब तृणमूल सांसद सौगत राय कुछ बोल पड़े. इस दौरान शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये सब आपकी उम्र के लिए तो अच्छा नहीं है.
HM Shri @AmitShah speaks on drug abuse in the country and steps taken by the Government in Lok Sabha. https://t.co/8SBEwAIEbR
— BJP (@BJP4India) December 21, 2022
संसद में अमित शाह ने कहा कि देश में ऐसी जांच एजेंसियां हैं जो देश और विदेश दोनों के लिए काम करती हैं. एनसीबी और एनआईए ये दोनों ही एजेंसियां बड़ी ही प्रखरता से अपना काम करती हैं. एनसीबी देश के अंदर नशे के खिलाफ जांच करता है और एनआईए ज़रूरत पड़ने पर देश के बाहर जाकर जांच करेगी. उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे को राजनीति के रंग में न रंगा जाए. ये गंभीर समस्या है और ये समस्या हमारी नस्लों को खराब करने वाली है. इस ट्रेड से जो भी आय होती है उससे आतंकियों को मदद मिलती है.
लोकसभा में सख्त रुख अपनाते हुए अमित शाह ने कहा, ‘ मैं सदन को फिर से एकबार आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी सरकार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाती है और इसी के तहत ही काम करती है. ड्रग्स का प्रचार प्रसार करना हमारी नस्लों को खराब कर देता है, जो देश भारत में आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं वे ही ऐसा करते हैं, ये लड़ाई केंद्र और राज्य की नहीं है, बल्कि इस लड़ाई में दोनों को मिलकर लड़ना होगा.’
Wasim Akram: पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का बड़ा खुलासा-‘ इस क्रिकेटर ने मुझसे मालिश करवाई
Coronavirus: चीन में बढ़ते कोरोना के बीच भारत सरकार सतर्क, आज स्वास्थ्य मंत्री की हाई लेवल मीटिंग