नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार ने धारा 370 के दो खंड रद्द करने के साथ जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया. लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों के आरोपों का करारा जवाब दिया. अमित शाह ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. राज्य में स्थिति सामान्य होते ही उसे पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया जाएगा. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशान साधते हुए कहा कि वे इसलिए इसे सही रास्ता नहीं बता रहे हैं क्योंकि यह रास्ता वोट बैंक से होकर नहीं जाता. नीचे पढ़िए लोकसभा में अमित शाह के भाषण की 10 बड़ी बातें.
1. लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा बोलता है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. हम यूपी और तमिलनाडू को देश का अभिन्न अंग क्यों नहीं बोलते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि आर्टिकल 370 ने देश और दुनिया के मन में शंका पैदा कर दी थी कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है या नहीं.
2. घाटी में अतिरिक्त सैन्य बल तैनाती के सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि साल 1989 से 1995 तक जम्मू कश्मीर में इतना आतंकवाद बढ़ा की वहां सालों तक कर्फ्यू लगा रहा. खाना पीना तो छोड़ दीजिए लोगों को सुबह के समय ब्रेड बटर तक नहीं मिल रहा था.
3. लोकसभा में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी हुर्रियत के साथ चर्चा नहीं करेगी. घाटी के लोग हमारे हैं जिन्हें हम सीने से लगाएंगे और प्यार से रखेंगे. हम ही नहीं पूरा हिंदुस्तान उन्हें प्यार से रखेगा. अगर उनके मन में कोई आशंका भी होगी तो उसपर जरूर चर्चा करेंगे, हमें कोई आपत्ति नहीं.
4. गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू जी ने कहा था कि धारा 370 टेंपरेरी है, सही समय आने पर हटा दी जाएगी लेकिन 70 साल के बाद भी नहीं हटा पाए. अमित शाह ने आगे कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं भाजपा सरकार को इतना समय नहीं लगेगा.
5. विपक्ष द्वारा 370 आर्टिकल हटाने को सांप्रदायिक एजेंडा बताने पर अमित शाह ने करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 को हटाना कैसे सांप्रदायिक एजेंडा हो सकता है? क्या जम्मू कश्मीर में हिन्दू, सिख और जैन नहीं रहते हैं? सिर्फ मुसलमान ही रहते हैं.
6. विपक्ष पर हमलावर होते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि साल 1989 से लेकर आजतक करीब 41 हजार लोगों की जान जा चुकी है फिर भी क्या हम उसी रास्ते पर चलना चाहते हैं. अमित शाह ने आगे कहा कि 70 साल इसी रास्ते पर चले हैं अब क्या रास्ता बदलना नहीं चाहिए. कब तक वोट बैंक की राजनीति करते रहेंगे, कब देश और घाटी के हित के बारे में भी सोचेंगे.
7. लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि उनके पास खंडित जनादेश है इसलिए वे धारा 370 नहीं हटा सकते लेकिन विधाता का खेल देखिए कि उन्हीं की भाजपा ने आज यह काम किया है.
8. गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि आर्टिकल 370 दलित विरोधी है, महिला विरोधी है और बाल विरोधी है. अमित शाह ने पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि धारा हटने के बाद सिर्फ तीन परिवारों के लिए दुख का दिन है क्योंकि सालों से उन्होंने सत्ता पर कब्जा जमाकर रखा था.
9. लोकसभा में अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर की चिंता धारा 370 नहीं है. अमित शाह ने आगे कहा कि जबसे पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के आने के बाद घाटी के नेताओं के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई तो कई अहम फाइले मिलीं और यही असल मुद्दा है.
10. गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि कश्मीर के लोग हमारे हैं जिन्हें प्यार से रखा जाएगा. अमित शाह ने कहा कि अगर कश्मीर के लोग 100 कहेंगे तो हम 110 तक जाने के लिए तैयार हैं. मोदी जी का दिल बड़ा है.
तिरुपति बालाजी मंदिर के पास सिदरा में संदिग्ध विस्फोटक (आईईडी) की सूचना के बाद सुरक्षा…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…