Amit Shah responds to Channi’s letter: चन्नी की चिट्ठी का गृह मंत्री ने दिया जवाब, कुमार विश्वास के आरोपों की जांच कराएगी केंद्र सरकार

Amit Shah responds to Channi’s letter: पंजाब, Amit Shah responds to Channi’s letter: बीते दिन जिस तरह से कुमार विश्वास ने आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ बयानबाजी की थी उसे लेकर सियासत तेज़ हो गई है जहाँ पहले पीएम मोदी केजरीवाल पर तंज कसते हुए नज़र आए. वहीं, अब मामले में केंद्रीय गृह मंत्री […]

Advertisement
Amit Shah responds to Channi’s letter: चन्नी की चिट्ठी का गृह मंत्री ने दिया जवाब, कुमार विश्वास के आरोपों की जांच कराएगी केंद्र सरकार

Aanchal Pandey

  • February 18, 2022 9:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Amit Shah responds to Channi’s letter:

पंजाब, Amit Shah responds to Channi’s letter: बीते दिन जिस तरह से कुमार विश्वास ने आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ बयानबाजी की थी उसे लेकर सियासत तेज़ हो गई है जहाँ पहले पीएम मोदी केजरीवाल पर तंज कसते हुए नज़र आए. वहीं, अब मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी (AAP) और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के आपसी कथित संबंधों की जांच कराने का वादा किया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले को भारत सरकार ने गंभीरता से लिया है.

अमित शाह ने दिया चन्नी के पत्र का जवाब

अमित शाह ने आज पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के पत्र का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के मध्य कथित संबंधों की जांच कराने का वादा किया है. बता दें कि इससे पहले मामले पर गुरुवार को सीएम चन्नी ने पीएम मोदी के सामने यह मांग रखी.

सीएम चन्नी ने की थी मामले की जांच की बात

मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने एक ट्वीट कर लिखा, पंजाब के सीएम के रूप में, मैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करनी चाहिए.

अमित शाह ने दिया जवाब

सीएम चन्नी की मामले की जांच की बात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्र में लिखा एक राजनीतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी और प्रतिबंधित संस्था से संपर्क रखना और चुनाव में सहयोग प्राप्त करना देश की अखंडता के दृष्टिकोण से अत्यंत अत्यंत गंभीर है. इस प्रकार के तत्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से अलग नहीं है. यह अत्यंत निंदनीय है कि सत्ता पाने के लिए ऐसे लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लेकर पंजाब और देश को तोड़ने की सीमा तक जा सकते हैं. उन्होंने आगे लिखा इस विषय पर मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. भारत सरकार की ओर से इसे गंभीरता से लिया गया है और मैं स्वयं इस मामले की गहराई से जांच करवाऊंगा.

 

यह भी पढ़ें:

Noida Fire: नोएडा के स्पा सेंटर में भीषण आग 2 की दर्दनाक मौत

Russia Terrified by the Solidarity of Western Countries, Withdrawal of Troops : पश्चिमी देशों की एकजुटा से घबराया रूस, सैनिकों की वापसी

Advertisement