Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Amit Shah Resolution Revoking Article 370 JK Celebrity Reaction: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के नरेंद्र मोदी सरकार के बड़े फैसले पर बॉलीवुड सिलेब्रिटीज ने भी जताई खुशी, देखें रिएक्शंस

Amit Shah Resolution Revoking Article 370 JK Celebrity Reaction: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के नरेंद्र मोदी सरकार के बड़े फैसले पर बॉलीवुड सिलेब्रिटीज ने भी जताई खुशी, देखें रिएक्शंस

Amit Shah Resolution Revoking Article 370 JK Celebrity Reaction: मोदी सरकार ने आज इतिहास को बदलने वाला फैसला करते हुए जम्मू कश्मीर से 370 हटाने का एक बड़ा कदम उठाया है. राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का संकल्प पेश किया. मोदी सरकार के फैसले के बाद ही सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक कश्मीर से संबंधित तमाम हैशटैग ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिक कर रहे हैं. सेलेब्स ट्विटर पर सरकार के इस फैसले का जमकर समर्थन कर रहे हैं.

Advertisement
Amit Shah Resolution Revoking Article 370 JK Celebrity Reaction
  • August 5, 2019 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मोदी सरकार ने आज इतिहास को ऐसा बदला है कि अब शादय ही भविष्य में कोई ऐसा फैसला ले पाएगा. जी हां, केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के लिए एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है. सोमवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का संकल्प पेश किया. जम्मू कश्मीर मामले पर मोदी सरकार ने एतिहासिक फैसला लेते हुए आर्टिकल 370 के 3 भाग में से 2 खंड तोड़ दिए हैं, साथ ही राज्य को दो हिस्सों में बांट दिया गया है, जिसमें लद्दाख (बिना विधानसभा) और जम्मू कश्मीर को केंद्र शाषित प्रदेश (विधानसभा के साथ) बना दिया गया है.

इसका अर्थ है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव तो होगा लेकिन केंद्र से उप- राज्यपाल की नियुक्ति की जाएगी. वहीं सरकार के इस बड़े एतिहासिक फैसले को चारों तरफ समर्थन हो रहा है, तो बॉलीवुड जगत कैसे पीछे रह सकता है. फैसले के बाद से ही बी टाउन के तमाम सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहीर कर रहे है, जिसमें सबसे पहला नाम आता है फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री का, जिन्होंने बैक-टू-बैक कई ट्वीट कर मोदी सरकार के इस फैसले पर पूर्ण समर्थन जताया है.

इनके अलावा भी कई और स्टार्स ने भी अपना समर्थन देते हुए ट्वीट किया है. जैसे किरण खेर, अनुपम खेर, पायल रोहतगी, कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल, विवेक ओबेरॉय और पायल रोहतगी कई स्टार्स ने अपना समर्थन जताया है. 

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1158292313531191296

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1158274877763117056

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1158257343777267712

इतना ही नहीं बॉलीवुड छोड़ चुकी जायरा वसीम ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहीर की है. देखा जाए तो कुल मिला कर सोशल मीडिया पर देशभर से प्रतिक्रिया देने वालों की भरमार लगी है. चाहे आम जनता हो या बॉलीवुड जगत की बड़ी हस्तियां हो हर कोई मोदी सरकार के फैसले का जोरदार स्वागत कर रहे हैं. 

इसके अलावा बता दें कि इस फैसले के बाद कई राजनेताओं से लेकर बीजेपी के सहयोगी भी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि कांग्रेस, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पार्टियां इसका विरोध भी कर रही है. इसके साथ ही अन्नाद्रमुक पार्टी और बीएसपी एनडीए के साथ है. 

Pal Pal Dil Ke Paas Teaser Social Media Celebs Reaction: सनी देओल के बेटे करण देओल और सहर बाम्बा की फिल्म पल पल दिल के पास के दमदार रोमांटिक टीजर पर दिखा दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन, देखें वीडियो

Happy Birthday Kajol: काजोल के बर्थडे पर पति अजय देवगन ने काजोल की फोटो शेयर कर की तारीफ, देखें खूबसूरत फोटो

Tags

Advertisement