Advertisement

Amit Shah on Yogi Adityanath: योगी के विधायक दल का नेता चुने जाने पर क्या बोले शाह

Amit Shah on Yogi Adityanath लखनऊ, उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं, जिसपर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि यूपी में भाजपा ने चुनाव जीतकर (Amit Shah on Yogi Adityanath) इतिहास रचा. उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को […]

Advertisement
Amit Shah on Yogi Adityanath: योगी के विधायक दल का नेता चुने जाने पर क्या बोले शाह
  • March 24, 2022 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Amit Shah on Yogi Adityanath

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं, जिसपर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि यूपी में भाजपा ने चुनाव जीतकर (Amit Shah on Yogi Adityanath) इतिहास रचा. उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को दो तिहाई बहुमत के साथ जीत दिलाई है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि जीत के बाद अब भाजपा का लक्ष्य उत्तर प्रदेश देश की नंबर 1 अर्थव्यवस्था बनाने का है.

योगी जी के आने के बाद यूपी में हुआ बदलाव- अमित शाह

उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 35 सालों में कभी भी एक पार्टी को दूसरी बार पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जिसने दोनों बार दो तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल कर सत्ता में आई है. उन्होंने आगे विपक्ष पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि 2017 से पहले जातिवाद की वजह से योजनाएं धरातल पर नहीं उतरती थीं और प्रशासन का हाल भी बेहाल था और गरीबों को भी लोकतंत्र में सुविधा नहीं मिलती थी. लेकिन योगी सरकार के आने के बाद परिस्थितियां बदलीं और प्रदेश में बदलाव की राजनीति शुरू हुई.

2017 के बाद प्रशासन की राजनीति हुई खत्म- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद उत्तर प्रदेश में प्रशासन की राजनीति खत्म हुई. उन्होंने कहा कि योजनाओं को लागू करते हुए भाजपा ने न किसी का धर्म पूछा और न ही जाति, जो जिसका हकदार था, उसे वो दिया गया. उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में यूपी के विकास की नींव तैयार की गई और अब आने वाले पांच सालों में यूपी के खोये हुए गौरव को वापस लाया जाएगा. पहले उत्तर प्रदेश के लोगों को कानून को भरोसा नहीं था, लेकिन अब लोगों को कानून व्यवस्था पर भरोसा है.

 

यह भी पढ़ें:

CNG-PNG Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी-पीएनजी के भी बढ़े दाम, महंगाई की मार से त्राहि त्राहि

CNG and PNG Prices Hiked देश में CNG और PNG के बढ़े दाम

Tags

Amit Shah bjp Chief Minister Yogi Adityanath CM Yogi cm yogi adityanath cm yogi adityanath in ayodhya cm yogi adityanath latest news cm yogi adityanath news cm yogi adityanath news today up cm up cm yogi adityanath up new cabinet up new cabinet latest news up new cabinet news uttar pradesh Yogi Adityanath yogi adityanath cabinet yogi adityanath interview yogi adityanath live yogi adityanath news Yogi Adityanath Oath yogi adityanath swearing in ceremony अमित शाह अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश ऊपर सेमी नई कैबिनेट ताजा खबर बीजेपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के नए कैबिनेट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी नई कैबिनेट खबर योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ की शपथ योगी आदित्यनाथ कैबिनेट योगी आदित्यनाथ खबर योगी आदित्यनाथ लाइव योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह योगी आदित्यनाथ साक्षात्कार सीएम योगी सीएम योगी आदित्‍यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ की खबर सीएम योगी आदित्यनाथ खबर आज सीएम योगी आदित्यनाथ ताजा खबर
Advertisement