Amit shah on Owaisi attack: नई दिल्ली, Amit shah on Owaisi attack: बीते दिनों AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले पर सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने मंत्रालय की ओर से राज्यसभा में बयान दिया, अमित शाह ने कहा कि प्रशासन को ओवैसी के रुट की जानकारी नहीं थी जिस वजह से ऐसा हुआ. […]
नई दिल्ली, Amit shah on Owaisi attack: बीते दिनों AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले पर सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने मंत्रालय की ओर से राज्यसभा में बयान दिया, अमित शाह ने कहा कि प्रशासन को ओवैसी के रुट की जानकारी नहीं थी जिस वजह से ऐसा हुआ. शाह ने आगे सरकार द्वारा दी जा रही सुरक्षा लेने की ओवैसी से गुज़ारिश की.
संसद में ओवैसी पर हुए हमले पर बोलते हुए अमित शाह ने बताया की प्रशासन को ओवैसी के कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी. शाह ने बताया कि 3 फरवरी 2022 को 5.30 बजे ओवैसी जनसंपर्क से वापस लौट रहे थे, तभी 2 अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी पर गोली चलाई, इस हमले के तीन गवाह भी है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफार भी कर लिया गया है.
ओवैसी पर हुए हमले पर अपने संबोधन में बोलते हुए शाह ने कहा कि वे मामले की गंभीरता को समझते हैं, इसलिए ओवैसी को Z कैटेगरी की सिक्योरिटी दी जा रही है, लेकिन ओवैसी ने सुरक्षा लेने से मना कर दिया है.
बता दें कि ओवैसी ने सुरक्षा लेने से मना करते हुए कहा था कि वे गृहमंत्री को खत लिखेंगे और बुलेट प्रूफ गाड़ी की मांग करेंगे. ओवैसी के पास एक हथियार रखने का लाइसेंस है और उसी लाइसेंस के आधार पर ग्लॉक हथियार भी रखने की भी अनुमति की मांग करने की बात कही थी.
ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी सचिन ने पूछताछ में बताया कि वह ओवैसी और उसके भाई की स्पीच से बेहद नाराज था. दोनों आरोपियों का कहना है कि उन्हें लगता है कि ओवैसी और उनके भाई उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. पूछताछ ने बाद पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों हमलावर वैचारिक रूप से बेहद कट्टर हैं.