Amit Shah on Jammu Kashmir: जम्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कश्मीर में सीआरपीएफ की अहम भूमिका (Amit Shah on Jammu Kashmir) निभाने की सराहना की है. इस दौरान उन्होंने कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर में उग्रवादी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने के लिए केन्द्रीय रिजर्व […]
जम्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कश्मीर में सीआरपीएफ की अहम भूमिका (Amit Shah on Jammu Kashmir) निभाने की सराहना की है. इस दौरान उन्होंने कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर में उग्रवादी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की प्रशंसा करते हुए शनिवार को अर्धसैनिक बल को भविष्य की चुनौतियों से निपटने लिए एक खाका तैयार करने की सलाह दी.
सीआरपीएफ के 83वें स्थापना दिवस के मौके पर शाह यहां मौलाना आजाद स्टेडियम में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. यह पहली बार है जब कश्मीर में सीआरपीएफ के दिल्ली-एनसीआर में स्थित मुख्यालय के बाहर परेड का आयोजन किया गया है.
शाह ने सीआरपीएफ दिवस परेड के दौरान कहा, ‘सीआरपीएफ न केवल एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है बल्कि देश का हर बच्चा इसे इसकी बहादुरी और साहस के लिए इसका बहुत सम्मान करता है. जब भी देश में कहीं भी दंगे होते हैं, सीआरपीएफ की तैनाती लोगों को उनकी सुरक्षा की दृष्ट्रि से संतुष्टि कर देती है.’
उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ को जो प्यार और सम्मान मिला है, वह सिर्फ और सिर्फ उसके जवानों के समर्पण और कर्तव्य के बदौलत है. अमित शाह ने आगे सीआरपीएफ की तारीफ़ करते हुए कहा कि सीआरपीएफ ने देशभर में एक सराहनीय भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ की तैनाती की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी.
शाह ने कहा, ‘चाहे वह मध्य भारत का नक्सल प्रभावित क्षेत्र हो, कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद हो या पूर्वोत्तर में उग्रवादी ताकतें, सीआरपीएफ ने ऐसे समूहों को खत्म करने और तीनों क्षेत्रों में शांति बहाल करने में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसे कभी नकारा नहीं जा सकता.”