Amit Shah on Ayodhya Ram Mandir Date: झारखंड में चुनावी रैली के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगले चार महीनों में यूपी के अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है.
पाकुर. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद झारखंड में गृहमंत्री अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा ऐलान किया है. झारखंड के पाकुर में चुनावी रैली करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगले 4 महीने में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है. अमित शाह ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है जब पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विरोध चल रहा है.
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वे झारखंड की जनता से कहना चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, 4 माह के अंदर आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है.
चुनावी रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने सोनिया गांधी की कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सालों तक झारखंड के युवा लड़ते रहे लेकिन जब तक कांग्रेस का शासन रहा, तब तक झारखंड की रचना नहीं हुई, मगर जब केंद्र में अटल जी की भाजपा सरकार आई, उन्होंने झारखंड का निर्माण किया.
मैं आपसे कहना चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, 4 माह के अंदर आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है: श्री @AmitShah #HarVoteModiKo
— BJP (@BJP4India) December 16, 2019