नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष की शुक्रवार को होने वाली रथ यात्रा को पश्चिम बंगाल सरकार और कलकत्ता हाईकोर्ट दोनों से ही मंजूरी नहीं मिली. रथ यात्रा की मंजूरी न मिलने के बाद अमित शाह ने अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत करी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी भाजपा से डर गई हैं. उन्होंने बंगाल की सरकार को माफिया बताते हुए कहा कि बंगाल में माफियाओं का राज हो गया है. बता दें कि शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह खुद कुचबिहार से रथयात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले थे.
मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, ‘ममता को डर है कि जब बंगाल के हर जिले में भाजपा की यह यात्रा निकलेगी तो बंगाल में हर जगह परिवर्तन फैल जाएगा जिससे उनकी कमान ढ़ीली पड़ जाएगी इसलिए वे हमें यात्रा निकालने की मंजूरी नहीं दे रही हैं. पंचायत चुनाव के बाद ममता भाजपा से घबराई हुई हैं इसलिए बंगाल में उन्होंने गणतंत्र बचाओ यात्रा निकालकने की परमिशन नहीं दी है. ममता बनर्जी ने लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोटा है. पुलिस और त्रिणमूल सरकार दोनों मिलकर राजनीतिक हत्या की गुंणई को अंजाम दे रहे हैं. तुष्टीकरण की राजनीति में प्रशासन और सरकार दोनों लिप्त हैं. ढ़ेर सारी आर्म्स फैक्ट्रियां पकड़ी गई, बम फैक्ट्रीयां पकड़ी गई जो एक्सीडेंटल थी, पुलिस ने इनमें कोई भूमिका नहीं निभाई.’
उन्होंने कहा, ‘महिलाओं पर अत्याचार के मामले में बंगाल सबसे आगे, 44 प्रतिशत मानव तस्करी के मामले बंगाल में पकड़े गए हैं. बंगाल में रोहिंग्या को राज्य सरकार की शह प्राप्त है.;बंगाल की जनता परिवर्तन के लिए तैयार हो चुकी है, ममता बनर्जी को यह समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा करने से जनता उनसे नाराज ही होगी, भाजपा के कार्यकर्ता ममता जी से डरते नहीं है, ये तीनों यात्राएं जरूर शुरू होंगी, मैं खुद इसकी शुरुआत करूंगा, हम हर गांव, हर जिले में जाएंगे और एक प्रकार की राजनीतितक विचारधारा से बंगाल को मुक्ति दिलाएंगे.’
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…