नई दिल्ली: भाजपा को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अकेले ही 303 सीटें मिली थीं, वहीं एनडीए गठबंधन को 543 सदस्यीय लोकसभा में तकरीबन 350 सीटें प्राप्त हुई थी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. शुक्रवार 17 मार्च को अमित शाह ने […]
नई दिल्ली: भाजपा को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अकेले ही 303 सीटें मिली थीं, वहीं एनडीए गठबंधन को 543 सदस्यीय लोकसभा में तकरीबन 350 सीटें प्राप्त हुई थी.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. शुक्रवार 17 मार्च को अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) साल 2024 में भी सरकार बनाएगी और पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री का पद हासिल करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पीएम मोदी सरकार के आने के बाद तीन अहम मुद्दों जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सली समस्या का मोटे तौर पर समाधान कर दिया गया है. साथ ही अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद किसी भी विदेशी ताकत ने देश के आतंरिक मामलों में दखल देने की हिम्मत नहीं की है.
अमित शाह ने आगे कहा, ‘‘जनता फैसला करेगी कि कौन देश का अगला पीएम होगा. मैंने भारत के सभी हिस्सों का दौरा किया है और महसूस किया है कि भारतीय जनता पार्टी अगली सरकार बनाएगी और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे.’’
वहीं अमित शाह ने आगे कहा कि साल 1970 के बाद पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए जनादेश मिलेगा. शाह से जब 2024 के चुनाव में राजग को मिलने वाली सीटों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यह 2019 में मिली सीटों से ज़्यादा होगी. साथ ही उन्होंने मिलने वाली कुल सीट के बारे में भी बताया है. गृह मंत्री ने कहा, ‘‘हमें (बीजेपी) 303 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी.’’
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार