Amit Shah Jammu: जम्मू में आयोजित विजय संकल्प रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कश्मीर विवाद के लिए प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जिम्मेदार थे. उन्हीं की गलतियों का खामियाजा आज तक देश चुका रहा है. अमित शाह ने आगे कहा कि आतंकवाद पर मोदी सरकार ने जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई है. आतंकियों को कोई रियायत नहीं दी जाएगी.
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को जम्मू में आयोजित विजय संकल्प रैली में कहा कि कश्मीर मसले पर खुलकर बात की. लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कश्मीर विवाद के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया. अमित शाह ने कहा कि कश्मीर के हालात पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सवाल उठाते है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कश्मीर पर जो सवाल उठाए जा रहे है उसके पीछे राहुल गांधी के परनाना और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जिम्मेदार है.
अमित शाह ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉररेंस की नीति को अपनाया है. आतंकवादियों के साथ कोई रियारत नहीं बरती जाएगी. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सहित जम्मू कश्मीर के क्षेत्रीय दल नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पर हमला करते हुए अमित शाह ने इन पार्टियों को परिवादवादी कहा. शाह ने कहा कि इन लोगों ने जम्मू कश्मीर के विकास की बजाय अपने विकास के लिए काम किया है.
नरेंद्र मोदी सरकार ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉररेंस की नीति को अपनाया है। आतंकवादियों के साथ कोई रियारत नहीं बरती जाएगी: श्री @AmitShah https://t.co/WbUXyuii1w
— BJP (@BJP4India) February 24, 2019
कांग्रेस, NC और PDP ये परिवारवादी पार्टियां है। इन्होंने जम्मू कश्मीर के विकास की बजाय अपने विकास के लिए काम किया है: श्री @AmitShah https://t.co/WbUXyuii1w pic.twitter.com/aLcTUgyv00
— BJP (@BJP4India) February 24, 2019
पिछली सरकार से तुलना करते हुए अमित शाह ने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार के समय 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत मात्र 98 हजार करोड़ रुपये दिए गए थे. लेकिन मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 1 लाख 98 हजार करोड़ रुपये की धनराशि जम्मू कश्मीर के विकास के लिए दिए. विजय संकल्प रैली में कार्यकर्ताओं ने सामने अमित शाह ने यह भी कहा कि जहां बलिदान हुए मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है.
Amit Shah: Rahul Gandhi raises questions on situation of Kashmir. I want to tell him that if questions are being raised about Kashmir today, it's because of your great-grandfather Jawaharlal Nehru.When our forces were going to conquer PoK, who stopped them?It was Jawaharlal Nehru pic.twitter.com/sRYDwjftsB
— ANI (@ANI) February 24, 2019
उल्लेखनीय है कि भाजपा के मातृ संगठन जनसंघ के संस्थापक थे. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का संदेहास्पद निधन जम्मू कश्मीर में हो गया था. कश्मीर मसले पर बीजेपी नेता अक्सर मुखर्जी के बलिदान की बात करते है. मालुम हो कि 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद इस राज्य की सियासत में उथल-पुथल मचा है.