दियारा. केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा नेता अमित शाह इस समय उत्तर प्रदेश व बिहार के सीमावर्ती सिताब दियारा पहुंचे हैं, यहाँ लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मस्थान पर उनका जयंती समारोह आयोजित किया गया है, जिस मौके पर अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं.
इस समारोह के माध्यम से अमित शाह ने बिहार की नई महागठबंधन सरकार पर भी निशाना साधा है. यहाँ से अमित शाह ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि लालू नीतीश ने सत्ता के लिए जेपी के विचारों को त्याग दिया है, बात तो वो जेपी की करते हैं और जिस कांग्रेस से उन्होंने लड़ाई लड़ी, उसी की गोद में जाकर अब बैठ गए हैं.
जेपी जयंती समारोह के दौरान अमित शाह ने जेपी आंदोलन को याद करते हुए कहा कि जेपी ने समाजवाद व जाति विहीन समाज की परिकल्पना की. आजादी के बाद सत्ता में आने के बदले सत्ता से ही दूरी बना ली, इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार के खिलाफ गुजरात में आंदोलन किया और वहां की सरकार बदल गई, इस आंदोलन ने इंदिरा गाँधी के भी पसीने छुड़ा दिए थे. सत्ता के बाहर रहकर किस तरह से बदलाव किया जाए इसका उदाहरण जयप्रकाश ने दिया.
आगे भारत माता का जयकारा लगाते हुए अमित शाह ने कहा जयप्रकाश जी की जयंती पर यहां आया हूं, यहां आदमकद प्रतिमा लगाई गई है. इसे लगाने का प्रण प्रधानमंत्री ने किया था और आज ये प्रण पूरा हो गया है, उत्तर प्रदेश और बिहार के इस मिलन स्थल पर जेपी जन्मे थे.
दो मौकों पर पीएम बनने से चूक गए मुलायम सिंह यादव, इन नेताओं ने डाला था अड़ंगा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…