नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने पुलवामा हमले को लेकर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक पर पलटवार किया है. अमित शाह ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सत्यपाल मलिक की बात अगर सही है तो फिर गवर्नर रहते हुए उन्होने सवाल क्यों नहीं किेए. आपको बता दें […]
नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने पुलवामा हमले को लेकर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक पर पलटवार किया है. अमित शाह ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सत्यपाल मलिक की बात अगर सही है तो फिर गवर्नर रहते हुए उन्होने सवाल क्यों नहीं किेए. आपको बता दें कि सत्यपाल मलिक जो कि कश्मीर के अंतिम राज्यपाल थे हाल ही में उन्होने पुलवामा हमले को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए थे. जिसकी वजह से सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है सीबीआई नोटिस का जवाब देने के साथ ही ही अमित शाह ने उनकी विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने सत्यपाल मलिक पर पलटवार करते हुए कहा की इस पर जनता को सोचना चाहिए. वहीं सत्यपाल मलिक के आरोपों पर गृह मंत्री ने कहा की ये सब सार्वजनिक चर्चा का विषय नहीं है.
अमित शाह ने कहा की बीजेपी ने ऐसा कुछ नहीं कीया है जिससे उसे कुछ छिपाना पड़े राजनीतिक स्वार्थ के लिए कोई हमसे अलग होकर कुछ कहता है तो इसका मुल्यांकन जनता और मिडिया को करना चाहिेए.
अमित शाह ने कर्नाटक में केंद्र सरकार की जनकल्यानकारी योजनाएं गीनवाई साथ ही सूबे में पुर्ण बहुमत के साथ जित का दावा किया. अमित शाह ने दिल्ली की केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार और बंगाल के मुख्य मंत्री पर भी निशाना साधा.
जम्मू कश्मीर के पुर्व राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू में तत्कालिन गृह मंत्री और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए उनपर सवाल उठाए थे. उन्होने कहा था गृह मंत्रालय से सीआरपीएफ के एयरक्राफ्ट के मांग को गृह मंत्रालय ने ठुकरा दिया था. सत्यपाल मलिक ने बयान में कहा कि सीआरपीएफ को केवल पांच एयरक्राफ्ट की ही जरूरत थी और उसे भी ठुकरा दिया गया.आगे पीएम मोदी का जिक्र करते उन्होने कहा की जिम कार्बेट के फोन कॉल के दौरान उनसे कहा था की ये हमारी गलती के कारण हुआ है इस पर उन्होने मुझे चुप रहने और किसी से इसका जिक्र न करने को कहा.